Connect with us

Pakistan

पाकिस्तान में जल्दी ही हो सकते है चुनाव ,सरकार भंग होने के बाद भी इमरान खान को सरकार दुबारा बनाने की उम्मीद

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 06T140706.059

पाकिस्तान में सराकर भंग होने की दशा में लोगो के द्वारा तरह तरह के कमेंट आना स्टार्ट होगया है वही अलग अलग पार्टी अपनी सरकार बनाने का दवा ठोक रही है वही इस बिच

डिप्टी स्पीकर द्वारा विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद राष्ट्रपति आरिफ अली ने विधानसभा भंग कर दिया है और सरकार नए चुनावों की तैयारी में जुट गयी है

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 04 06T134226.892
लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुका है और जाहिर तौर पर तत्काल चुनाव के बजाय कुछ सुधारों के बाद तीन से छह महीने के बाद चुनाव की मांग कर रहा है

उर्दू न्यूज के अनुसार सरकार की मर्जी के मुताबिक देश में तत्काल चुनाव होने पर देश की प्रमुख पार्टियों में से कौन सी पार्टी को ज्यादा फायदा होगा.और किस की सरकार बनने के आशंका जयदा है

ezgif.com gif maker 2022 04 06T134226.892
प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हाल के पत्रकारों से बात चित में कहा है कि उनकी पार्टी का बयान इस समय लोगों के बीच लोकप्रिय है इसलिए वह तत्काल चुनाव चाहते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता के दरबार में जाने से डरने का आरोप लगाया।

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम

ezgif.com gif maker 2022 04 06T134539.047

विपक्षी इत्तेहाद-ए-पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मोमेंट (पीडीएम) का नेतृत्व वर्तमान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान कर रहे हैं, जो पार्टी के मीडिया और मुख्यधारा की राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है।

Advertisement

पीएमएल-एन अपने पिछले प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह निश्चिंत है 

ezgif.com gif maker 2022 04 06T134431.537

संसद में पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी पीएमएल-एन पिछले कई महीनों से तत्काल चुनाव कराने की मांग कर रही है और पार्टी के गढ़ पंजाब में पीटीआई के कमजोर शासन के चलते उसे यहां बड़ी जीत की उम्मीद थी.

Advertisement