Connect with us

Pakistan

पाकिस्तानी पुलिस ने महिला कांस्टेबल न होने पर पुरुष अधिकारी को नकाब पहना कर महिला आरोपी के साथ कराया फोटो सेशन ,

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 21T191423.233 e1658411096281

लाहौर: ऐसे तो हमेशा देखा गया है पुलिस अपने प्रचार प्रसार के लिए मीडिया या इंटनेट का सहारा लेती है और आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उनके पास से बरामद चीजों की तस्वीरे तक मीडिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है

पुलिस की तरफ से इस तरह के फोटो सेशन हमें आए दिन सोशल मीडिया देखते है . इसी तरह का एक फोटो सेशन पाकिस्तान के पंजाब पुलिस को काफी महंगा पड़ गया.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान पंजाब के शहर में गुजरात में कोई महिला पुलिस अधिकारी के मौजूद ना होने पर एक मर्द पुलिस अधिकारी को महिला आरोपी के साथ फोटे सेशन के लिए खड़ा कर दिया गया

और इस फोटो सेशन को पुलिस ने मीडिया के सामने भी जारी किया. फोटो जारी होने के बाद से ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया में ये वाक्या चर्चा में है.

लोगो ने जम कर इस बात का मजाक बनाया और आलोचनाएं की

Advertisement

अब महिला अधिकारी की वर्दी में पुरुष अधिकारी की तस्वीर वायरल होने पर वह के एसएचओ निलंबित कर दिया गया है. और डीपीओ ने डीएसपी को 24 घंटे में जांच पूरी करने का आदेश दिया. और ऐसे गलती दुबारा न हो इसका आदेश जारी किया

आपको बता दे की कि पुलिस अधिनियम के तहत एक महिला को गिरफ्तार करते समय एक महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति जरूरी है और शायद पुलिस द्वारा इस कानून पर अमल करने के लिए यह कदम उठाया गया था

Advertisement