जुमा को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से जारी पूरी रिपोर्ट के मुताबिक़ 13 मई को खत्म होने वाले कारोबारी हफ्ते में विनिमय दर के खज़ाने 16.1 अरब डॉलर रहे।
एक साल पहले मई 2021 में विनिमय दर के खज़ाने 23.2 अरब डॉलर थे जो अगस्त 2021 में बढ़ कर 27 अरब डॉलर हुए हालांकि उसके बाद के सात माह में कम होकर 16 अरब डॉलर रह गए हैं।।
स्टेट बैंक और पाकिस्तान के मुताबिक़ 13 मई को विनिमय दर के कुल खज़ाने में 16.1 अरब डॉलर थे, उनमें से 10.1 अरब डालर स्टेट बैंक के पास जब कि 5.9 डॉलर कॉमर्शियल बैंको के पास मौजूद है।
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के मुताबिक़ मार्च 2022 के आख़िर में विनिमय दर के खज़ाने 17.4 अरब डॉलर थे जो अप्रैल 2022 के आखिर में ये खंझाने कम होकर 16.5 अरब डॉलर हो गए।
जुमा को कराची में पता करते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कहना था कि देश के आयात–निर्यात में इस वक्त 45 अरब डॉलर का फर्क है इस फर्क को खत्म करने के लिए बाहरी देश से मंगवाई जाने वाले सामान को स्थानीय स्तर पर तैयार करना और कुछ क़दम जरूरी हैं।