Connect with us

Pakistan

पाकिस्तान के विनमय दर खज़ाने में एक साल के दौरान छः अरब डॉलर की कमी

1463596 950633859

जुमा को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से जारी पूरी रिपोर्ट के मुताबिक़ 13 मई को खत्म होने वाले कारोबारी हफ्ते में विनिमय दर के खज़ाने 16.1 अरब डॉलर रहे।

एक साल पहले मई 2021 में विनिमय दर के खज़ाने 23.2 अरब डॉलर थे जो अगस्त 2021 में बढ़ कर 27 अरब डॉलर हुए हालांकि उसके बाद के सात माह में कम होकर 16 अरब डॉलर रह गए हैं।।

Advertisement

स्टेट बैंक और पाकिस्तान के मुताबिक़ 13 मई को विनिमय दर के कुल खज़ाने में 16.1 अरब डॉलर थे, उनमें से 10.1 अरब डालर स्टेट बैंक के पास जब कि 5.9 डॉलर कॉमर्शियल बैंको के पास मौजूद है।

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के मुताबिक़ मार्च 2022 के आख़िर में विनिमय दर के खज़ाने 17.4 अरब डॉलर थे जो अप्रैल 2022 के आखिर में ये खंझाने कम होकर 16.5 अरब डॉलर हो गए।

जुमा को कराची में पता करते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कहना था कि देश के आयात–निर्यात में इस वक्त 45 अरब डॉलर का फर्क है इस फर्क को खत्म करने के लिए बाहरी देश से मंगवाई जाने वाले सामान को स्थानीय स्तर पर तैयार करना और कुछ क़दम जरूरी हैं।

Advertisement