मौसम खराब होने की वजह से राष्ट्रीय एयरलाइन की कई उड़ान इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उतार ली गईं।
पीआईए के प्रवक्ता के मुताबिक कराची से लाहौर की उड़ान पी के 302 अबूधाबी से लाहौर की उड़ान पी के 264 ओर जद्दा से लाहौर की उड़ान पीके 9760 मौसम की खराबी की वजह से इस्लामाबाद उतारी गई है।
प्रभावित होने वाले उड़ान के लगभग 447 यात्रियों को यात्री बसों के ज़रिए से लाहौर पहुंचाया गया है। पीआईए के प्रवक्ता का इस संबंध में कहना है कि यात्रियों को लाहौर रवाना करने के लिए बसों की व्यवस्था कराई गई थी।
लाहौर से रवाना होने वाले उड़ान पीके 303 लाहौर से कराची पीके 9759 लाहौर से जद्दा और पीके 189 लाहौर से बहरीन के लिए रद्द कर दी गई है।
राष्ट्रीय एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि पीआईए कॉल सेंटर 24 घण्टे यात्रियों को जानकारी प्रदान करने में बिजी थे।
पीआईए के प्रवक्ता द्वारा अपने बयान में इस संबंध में कहा गया कि मौसम की खराबी को देखते हुए यात्रियों से अपने घरों से निकलने से पहले अपनी उड़ान से जुड़ी सारी जानकारी जरूर हासिल कर लें।