Connect with us

Pakistan

यात्रियों में मची हलचल पायलट ने जहाज़ उड़ाने से कर दिया इनकार, नहीं उड़ेगी हवाई जहाज

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 07T150709.520

पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन की तरफ से बताया गया है कि एक पायलट के द्वारा पिछले हफ्ते रियाद और इस्लामाबाद के बीच में उड़ान पूरा करने से इसलिए इनकार कर दिया गया था क्योंकि उसकी ड्यूटी का वक्त खत्म हो चुका था यह फैसला उड्डयन के नियमों के मुताबिक था और यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया था।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीआईए के जहाज के द्वारा 14 जनवरी को सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाना था और फिर वापस आना था मगर कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से पाकिस्तान से रवानगी में देरी हुई थी

1350831 954766854

जबकि रियाद में खराब मौसम के कारण उसको इमरजेंसी तौर पर दमाम में उतरना पड़ा था जहां क्लीयरेंस से पहले उसको 6 घंटे रुकना पड़ा आखिर में रियाद पहुंचने पर फ्लाइट पीके 9754 के पायलट के द्वारा सफ़र को खत्म करने का फैसला किया गया और वापस इस्लामाबाद के लिए रवाना नहीं हुआ।

पायलट की तरफ से इस ऐलान के बाद यात्रियों के द्वारा प्रोटेस्ट किया गया था जिस पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा और मामले को ठंडा करना पड़ा। पीआइए के प्रवक्ता अब्दुल्लाह खान ने अरब न्यूज़ को बताया कि कप्तान ने जो किया

Advertisement

1350736 450663371

वह एयरलाइन की नीति और उड्डयन के नियमों के मुताबिक था उनका कहना था कि इस मामले से ऐसा प्रभाव पड़ा है जैसे की एयरलाइन चाहती थी कि कैप्टन जहाज चलाए और उन्होंने इंकार कर दिया हो।

 

यह बिल्कुल गलत बात है पायलट ने इसलिए जहाज़ नहीं उड़ाया क्योंकि उनकी ड्यूटी दमाम की तरफ मोड़ने की वजह से अपनी सीमा से बढ़ गई थी।

Advertisement