पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन की तरफ से बताया गया है कि एक पायलट के द्वारा पिछले हफ्ते रियाद और इस्लामाबाद के बीच में उड़ान पूरा करने से इसलिए इनकार कर दिया गया था क्योंकि उसकी ड्यूटी का वक्त खत्म हो चुका था यह फैसला उड्डयन के नियमों के मुताबिक था और यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया था।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीआईए के जहाज के द्वारा 14 जनवरी को सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाना था और फिर वापस आना था मगर कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से पाकिस्तान से रवानगी में देरी हुई थी
जबकि रियाद में खराब मौसम के कारण उसको इमरजेंसी तौर पर दमाम में उतरना पड़ा था जहां क्लीयरेंस से पहले उसको 6 घंटे रुकना पड़ा आखिर में रियाद पहुंचने पर फ्लाइट पीके 9754 के पायलट के द्वारा सफ़र को खत्म करने का फैसला किया गया और वापस इस्लामाबाद के लिए रवाना नहीं हुआ।
पायलट की तरफ से इस ऐलान के बाद यात्रियों के द्वारा प्रोटेस्ट किया गया था जिस पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा और मामले को ठंडा करना पड़ा। पीआइए के प्रवक्ता अब्दुल्लाह खान ने अरब न्यूज़ को बताया कि कप्तान ने जो किया
वह एयरलाइन की नीति और उड्डयन के नियमों के मुताबिक था उनका कहना था कि इस मामले से ऐसा प्रभाव पड़ा है जैसे की एयरलाइन चाहती थी कि कैप्टन जहाज चलाए और उन्होंने इंकार कर दिया हो।
यह बिल्कुल गलत बात है पायलट ने इसलिए जहाज़ नहीं उड़ाया क्योंकि उनकी ड्यूटी दमाम की तरफ मोड़ने की वजह से अपनी सीमा से बढ़ गई थी।