Connect with us

Saudi Arab

अल ख़बर के सुहाने मौसम के चर्चे फैले सोशल मीडिया पर

corniche

सऊदी अरब के शहर अल खबर में मौसम सुहाना हुआ तो वहां पर रहने वाले प्रवासी और सुरक्षित हुए वहीं सोशल टाइमलाइन पर भी इसी खूब चर्चा की जा रही है।

खाड़ी अरब के किनारे स्थित अल खबर शहर को कॉर्निश झरने के इलाके और प्रिंस फैसल बिन सि पार्क की वजह से भी यह पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बताया जाता है। सऊदी अरब का तटीय शहर अल खबर सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में स्थित है।

Advertisement

Advertisement

प्रिंस मोहम्मद बिन यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न केंद्र का मेजबान यह शहर महत्वपूर्ण इलाकों में से एक दमाम का पड़ोसी है। आमतौर पर गर्म मौसम रखने वाले अल खबर में मौसम जब अच्छा हुआ

तो बरसती बारिश की वीडियो क्लिप और तस्वीरों में सुरक्षित करके टाइम लाइन पर पहुंच गई। वही यहाँ के तापमान की कमी भी लोगों का खूब ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

 

Advertisement

सअद मकसूद नाम के व्यक्ति ने लिखा कि आज अल खबर में सुबह से ही मौसम ठंडा है। हल्की सी धुंध है यहां के हिसाब से यह मौसम बहुत कम ही देखने को मिलता है।

1350211 1872334229

अल खबर में रहने वाले एक पाकिस्तानी ने अच्छे मौसम की चर्चा की है तो इसका विवरण बताते हुए लिखा कि ऐसे मौके पर खुशबूदार और गर्म ब्लैक कॉफी मिल जाए

तो मौसम का मजा दुगना हो जाता है उपजाऊ मिट्टी और मीठा पानी के भंडार की वजह से खजूर के साथ-साथ तरबूज समेत विभिन्न फलों और सब्जियों के उत्पादन के लिए मशहूर अल खबर के जाने-माने वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र में इसे गिना जाता है।

Advertisement