Connect with us

Saudi Arab

शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की मौत से फैला शोक

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 07T151317.147

सऊदी अरब में शाही घराने के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद का इंतकाल हो गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शाही घराने के द्वारा एक बयान जारी किया गया है और शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की नमाज जनाजा के बारे में बताया है कि वह कल शनिवार 19 जमादि सानी 1443 हिजरी के मुताबिक 22 जनवरी 2022 को रियाद शहर के जाने-माने जामा मस्जिद इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह में असर की नमाज के बाद पढ़ाई जाएगी।

1350436 1891578167

शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की शादी शहजादा खालिद बिन मिशाल बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ हुई थी और इन दोनों शहजादे शहजादी की शादी से शहजादी शेखा पैदा हुइ थीं।

 

Advertisement

शहजादा खालिद बिन मशाल का इंतकाल 4 जमादी अव्वल 1435 हिजरी के मुताबिक 4 मार्च 2014 को हुआ था जनाजे की नमाज 5 मार्च को मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा में अदा की गई थी।

खयाल रहे कि शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज के 39वें बेटे शहज़ादा जलवी बिन सऊद बिन अब्दुलअजीज की बेटी थी शहज़ादी सैता बिन्त जलवी बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के चार भाई और उनको लेकर करीब चार बहने हैं।

Advertisement