Connect with us

Kuwait

इस देश ने अपने सभी सरकारी कार्यालयों को खोंलने का कर दिया ऐलान, जल्द ही बनेगा को’रो’ना मुक्त देश

Kuwait 2

कुवैत से खबर जारी की गई है कि यहां पर सभी सरकारी कार्यालय रविवार 15 अगस्त से खोल दिए जाएंगे।

कुवैत की न्यूज़ एजेंसी कोना की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट के द्वारा अपने बयान में कहा गया कि हाल फिलहाल की स्थिति को देखते हुए

Advertisement

यह कहा जा सकता है कि को’रो’ना की स्थिति नियंत्रण में है

200421183758BLZK

 

और इस वजह से यह फैसला लिया गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कार्यालयों को खोलने की इजाजत दे दी जाए।

कुवैत के कैबिनेट के द्वारा कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ बासिल हमुद अल सबाह की तरफ से रिपोर्ट का जायजा लेने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई है कि देश में को’रो’ना की स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।

unnamed 14

देश में को’रो’ना वैक्सिन का अमल जारी है रोजाना के आधार पर यहां पर करीब एक लाख़ लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है

Advertisement

देश में एक सौ से ज्यादा सेंटर मौजूद हैं जिनमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है

और यह उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही वह वक्त आएगा जब हमारा पूरा देश ही वैक्सीनेटेड हो चुका होगा और हम देश के पूरे जनता को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

1190581 1455076758

 

कैबिनेट के द्वारा यह भी कहा गया कि इस बात पर स्वास्थ्य मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय की सिफारिश के बाद यहां के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने के लिए इजाजत दे दी गई है।

Advertisement