कुवैत से खबर जारी की गई है कि यहां पर सभी सरकारी कार्यालय रविवार 15 अगस्त से खोल दिए जाएंगे।
कुवैत की न्यूज़ एजेंसी कोना की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट के द्वारा अपने बयान में कहा गया कि हाल फिलहाल की स्थिति को देखते हुए
यह कहा जा सकता है कि को’रो’ना की स्थिति नियंत्रण में है
और इस वजह से यह फैसला लिया गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कार्यालयों को खोलने की इजाजत दे दी जाए।
कुवैत के कैबिनेट के द्वारा कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ बासिल हमुद अल सबाह की तरफ से रिपोर्ट का जायजा लेने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई है कि देश में को’रो’ना की स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।
देश में को’रो’ना वैक्सिन का अमल जारी है रोजाना के आधार पर यहां पर करीब एक लाख़ लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है
देश में एक सौ से ज्यादा सेंटर मौजूद हैं जिनमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है
और यह उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही वह वक्त आएगा जब हमारा पूरा देश ही वैक्सीनेटेड हो चुका होगा और हम देश के पूरे जनता को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
कैबिनेट के द्वारा यह भी कहा गया कि इस बात पर स्वास्थ्य मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय की सिफारिश के बाद यहां के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने के लिए इजाजत दे दी गई है।