कुवैत में हाल ही में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आइ है खबर मिली है कि यहां पर एक नागरिक के द्वारा बुरी तरह से गाड़ी चलाते हुए एक घटना को अंजाम दे दिया है।
पता चला है कि जब वह अपनी गाड़ी को रिवर्स कर रहा था तो उसने इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि पीछे उसकी गाड़ी के नीचे कोई आ सकता है।
नागरिक ने अपनी गाड़ी रिवर्स की और रिवर्स करते हुए उसने अपनी गाड़ी को तीन मासूम बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया इसका नतीजा यह हुआ कि है तीनों बच्चों में से एक की मौत तुरंत हो गई।
अजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक गुप्त सूत्रों से पता चला है कि कुवैत के एक इलाके में नागरिक अपनी गाड़ी को जब रिवर्स कर रहा था तब उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी गाड़ी के पीछे कुछ बच्चे खड़े हैं।
दरअसल उस वक़्त वह बच्चे वहां पर खेल रहे थे और उसने इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था उसने अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और पीछे खेल रहे तीनों मासूम बच्चे उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए थे।
इस हादसे के नतीजे में यह हुआ कि खेल रहे तीन बच्चों में से एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गयी थी और इसके साथ ही खेल रहे अन्य दो बच्चे बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे।
ज़ख़्मी हुए दोनों बच्चे को तुरन्त ही अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर उनकी चिकित्सा शुरू की गई, जबकि जिस बच्ची की घटनास्थल पर ही तुरन्त ही मौत हो गई थी उसके घरवालों के रो रोकर बहुत बुरा हाल हुआ था बच्ची की माँ पागल सी हो गयी थी।