Connect with us

Kuwait

कुवैत के नागरिक ने मासूम बच्चों पर बेदर्दी से चढ़ा दी गाड़ी, मां का रोकर हुआ बुरा हाल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T140442.550

कुवैत में हाल ही में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आइ है खबर मिली है कि यहां पर एक नागरिक के द्वारा बुरी तरह से गाड़ी चलाते हुए एक घटना को अंजाम दे दिया है।

1022413 7817077 Kuwait updates

पता चला है कि जब वह अपनी गाड़ी को रिवर्स कर रहा था तो उसने इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि पीछे उसकी गाड़ी के नीचे कोई आ सकता है।

Advertisement

200903 accident 17450b013ad large

नागरिक ने अपनी गाड़ी रिवर्स की और रिवर्स करते हुए उसने अपनी गाड़ी को तीन मासूम बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया इसका नतीजा यह हुआ कि है तीनों बच्चों में से एक की मौत तुरंत हो गई।

ezgif.com gif maker 2021 12 15T140220.007

अजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक गुप्त सूत्रों से पता चला है कि कुवैत के एक इलाके में नागरिक अपनी गाड़ी को जब रिवर्स कर रहा था तब उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी गाड़ी के पीछे कुछ बच्चे खड़े हैं।

 

Advertisement

दरअसल उस वक़्त वह बच्चे वहां पर खेल रहे थे और उसने इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था उसने अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और पीछे खेल रहे तीनों मासूम बच्चे उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए थे।

 

इस हादसे के नतीजे में यह हुआ कि खेल रहे तीन बच्चों में से एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गयी थी और इसके साथ ही खेल रहे अन्य दो बच्चे बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे।

Advertisement

 

ज़ख़्मी हुए दोनों बच्चे को तुरन्त ही अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर उनकी चिकित्सा शुरू की गई, जबकि जिस बच्ची की घटनास्थल पर ही तुरन्त ही मौत हो गई थी उसके घरवालों के रो रोकर बहुत बुरा हाल हुआ था बच्ची की माँ पागल सी हो गयी थी।

Advertisement