Connect with us

Saudi Arab

सऊदिया महिला ने नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, किसानों की हालत देख बना दिया 8 हाथों वाला रोबॉट अब यह सब कुछ करेगा

b5c4ada1 c2c8 456d 80c6

सऊदी अरब से सम्बंधित एक महिला ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सऊदी अरब की यह महिला पेशे से एक इंजीनियर है और उसने एक अनोखा रोबोट का आविष्कार कर लिया है। सऊदी महिला ने अपने रोबोट के बारे में बताया है

कि यह सौर ऊर्जा के साथ काम करता है और उसने इस रोबोट को खजूर के पेड़ों से खजूर के पक जाने के बाद इन्हें उतारने के लिए मदद के तौर पर इन्हें तैयार किया है।

Advertisement

महिला ने बताया कि इन रोबोट के अंदर इतनी कुशलता मौजूद है कि यह खजूर के पेड़ से पके हुए फल उतार सकते हैं।

सऊदी अरब के एक स्थानीय चैनल के साथ बातचीत करते हुए सऊदी अरब की इस महिला इंजीनियर जिनका नाम निदा अल बतिर है

ने बताया कि उसने देशभर में खजूर के बागों में किसानों को काम करते हुए देखा है, यह किसान खजूर के बागों का सारा काम खुद ही करते हैं और फिर फल के पक जाने पर इन खजूरों को खुद ही पेड़ से उतारते हैं।

Advertisement

 

निदा ने कहा कि मैंने देखा है बागों में किसानों को खजूर उतरते हुए यह बहुत ही कठिन और खतरनाक काम होता है।

यह सब कुछ देखते हुए मैंने फैसला किया मैं उन किसानों के लिए कुछ करूंगी और इस खतरनाक काम से इन्हें छुटकारा दिलवाऊंगी। उन्होने कहा कि खजूर के बहुत सारे पेड़ 10 मीटर से भी ज्यादा ऊंचे होते हैं

Advertisement

जिसके लिए इन किसानो को क्रेन के जरिए से वहाँ तक पहुंचाया जाता है और यह एक वजह है कि खजूर को उतारने में जितना ज़्यादा खतरा होता है उतना ही ज्यादा वक्त भी लगता है।

आपको बता दें कि निदा ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जिसके 8 हाथ है और यह आसानी के साथ खजूर के पेड़ों से खजूर उतार सकता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *