सऊदी अरब से सम्बंधित एक महिला ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सऊदी अरब की यह महिला पेशे से एक इंजीनियर है और उसने एक अनोखा रोबोट का आविष्कार कर लिया है। सऊदी महिला ने अपने रोबोट के बारे में बताया है
कि यह सौर ऊर्जा के साथ काम करता है और उसने इस रोबोट को खजूर के पेड़ों से खजूर के पक जाने के बाद इन्हें उतारने के लिए मदद के तौर पर इन्हें तैयार किया है।
महिला ने बताया कि इन रोबोट के अंदर इतनी कुशलता मौजूद है कि यह खजूर के पेड़ से पके हुए फल उतार सकते हैं।
सऊदी अरब के एक स्थानीय चैनल के साथ बातचीत करते हुए सऊदी अरब की इस महिला इंजीनियर जिनका नाम निदा अल बतिर है
ने बताया कि उसने देशभर में खजूर के बागों में किसानों को काम करते हुए देखा है, यह किसान खजूर के बागों का सारा काम खुद ही करते हैं और फिर फल के पक जाने पर इन खजूरों को खुद ही पेड़ से उतारते हैं।
निदा ने कहा कि मैंने देखा है बागों में किसानों को खजूर उतरते हुए यह बहुत ही कठिन और खतरनाक काम होता है।
यह सब कुछ देखते हुए मैंने फैसला किया मैं उन किसानों के लिए कुछ करूंगी और इस खतरनाक काम से इन्हें छुटकारा दिलवाऊंगी। उन्होने कहा कि खजूर के बहुत सारे पेड़ 10 मीटर से भी ज्यादा ऊंचे होते हैं
जिसके लिए इन किसानो को क्रेन के जरिए से वहाँ तक पहुंचाया जाता है और यह एक वजह है कि खजूर को उतारने में जितना ज़्यादा खतरा होता है उतना ही ज्यादा वक्त भी लगता है।
आपको बता दें कि निदा ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जिसके 8 हाथ है और यह आसानी के साथ खजूर के पेड़ों से खजूर उतार सकता है।