Connect with us

Kuwait

कुवैत जाने वालों के लिए खुशखबरी, कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार से 100% गुंज़ाइश के साथ करेगा काम, इन देशों के लिए वीज़ा जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 15T154041.160

खबर मिली है कि कुवैत में वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए कोरोना एसओपी के तहत लगाई गई पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

kuwait international airport new

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत के सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से सूचना देते हुए बताया गया है कि कुवैत के प्रधानमंत्री के द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए कहा गया है कि वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को रविवार से कॉन्फ्रेंस सामाजिक समारोह और शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे।

Advertisement

Kuwait airport 17b026c4331 medium

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता नहीं होगी हालांकि बंद जगहों पर सामाजिक दूरी की पाबंदी का पालन करना होगा वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को कुवैत का वीजा जारी किया जाएगा। कुवेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार 24 अक्टूबर से 100% गुंजाइश के साथ काम करने लगेगा। शुक्रवार से मस्जिदों में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।

New Project 54

इसके पहले कुवैत के अखबार अल राई के द्वारा बताया गया था कि कुवैत कैबिनेट के सूत्रों का कहना है कि कोरोना के हवाले से स्थापित किए गए इमरजेंसी कमेटी के द्वारा सिफारिश की गई थी जिनमें यह कहा गया था कि कुवैत के सभी प्रवेश और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ान के आवाजाही के लिए खोल दिया जाए और सभी देश के लिए वीजा को जारी करना शुरू कर दिया जाए।

1262591 1839524934

Advertisement