Connect with us

Kuwait

कुवैत में जिंदा बकरों के पेट में ड्रग छुपा कर ले जाने वाले स्मगलर हुए गिरफ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T121236.147

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा जिंदा बकरों के पेट के अंदर से ड्रग छुपा कर लाने वाले लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनकी कोशिश को नाकाम बना दिया गया है।

1297806 491571546

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि बकरों की खेप को पड़ोसी देश से लाया गया था। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के द्वारा ड्रग की तस्करी करने वाले लोगों के बेहद नापाक इरादों को नाकाम बना दिया गया है।

Advertisement

ड्रग की तस्करी करने वालों ने अपना दिमाग लगाते हुए ड्रग को छुपाने के लिए बकरों का इस्तेमाल किया था ताकि किसी को इस बात की भनक तक ना लग सके की उनके इरादे क्या है।

Advertisement

a9b9c96b e0b7 4d91 b632 222e57ca9483 1

तस्करी करने वाले लोगों ने ड्रग को जिंदा बकरों के पेट के अंदर छुपा दिया था और ड्रग को बकरों के पेट में छुपा कर वह उन बकरों को पड़ोसी देश से ले आए थे मगर एंटी नारकोटिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों की तत्परता के द्वारा ड्रग्स की तस्करी करने वाले लोगों की कोशिश को चूर चूर कर दिया गया।

Kuwait SHEEP 17d51e91d1f medium

खयाल रहे कि कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए से पोस्ट करते हुए बताया गया कि बकरों के पेट के अंदर से ड्रग को बरामद किया गया है उन्होंने इसकी वीडियो भी लोगों के साथ शेयर की।

Advertisement