Connect with us

Kuwait

कुवैत में निवेशकों और व्यापारियों को प्रायोजन प्रणाली की पाबंदी से मिली पूरी छूट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T160859.769

कुवैती सरकार विदेशी निवेशकों और व्यापारियों को प्रायोजकों की पाबंदी से छूट देने पर विचार कर रही है।

Kuwait 1770b4a9405 large

कुवैत के एक स्थानीय अखबार अल कबस की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशकों और व्यापारियों को 5 से 15 साल तक के निवास जारी किए जाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पड़ोसी देशों की तरह ही यह नई पहल करते हुए विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisement
local5 5

 

सूत्रों का यह भी कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिरता और सेवाओं को करने वाले विदेशी प्रवासियों को प्रायोजकों की पाबंदी से छूट दे दी जाएगी।

2197976 732919792

इस सुविधा से बाहरी देश में मौजूद निवेशक लाभ उठा पाएंगे जो कि अपना निवेश कुवैत के लिए लगाना चाहते हैं या फिर वह लोग जो पहले से ही देश के अंदर मौजूद हैं और वह अपना कारोबार कर रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार अपने प्रायोजन में 15 साल तक के निवास जारी करने वाली है।

1839671 528763847

सूत्रों का यह भी कहना है कि देश में प्रचलित वर्तमान प्रयोजन प्रणाली को बहुत जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा और इसे खत्म करने के लिए देश मे बेहद गंभीर कोशिशें भी की जा रही हैं। विदेशी निवेशकों के लिए प्रायोजक की पाबंदी से छूट देने पर उन्हें निवास विभाग से अलग कर दिया जाएगा।

Advertisement