Connect with us

Kuwait

कुवैत में पहुंचा ओमिक्रोन वायरस, मरीज़ों को किया गया क्वारंटाइन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T132813.520

कुवैत में कोरोना के नए वायरस ओमीक्रोन का पहला केस सामने आ चुका है।

Hosherba revelations in new research on Omi Kroon

कुवैत की न्यूज़ एजेंसी कुना की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला के द्वारा एक बयान में बताया गया है कि ओमिक्रोन से प्रभावित हुए लोगों का सम्बंध यूरोप के एक देश से है वह एक अफ्रीका देश से कुवैत के रास्ते देश से कुवैत के रास्ते देश वापस जा रहे थे

Advertisement

1017273 100155 updates

बयान में बताया गया है कि प्रभावित यूरोप के नागरिकों के द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली गई थी प्रवक्ता ने बताया कि यूरोप के नागरिकों को फिलहाल क्वारन्टीन में रखा गया है।

omicron in pakistan

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के मुताबिक यह पहल की गई है प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि जब से दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोनावायरस की नई प्रकार रिकॉर्ड पर आई है स्वास्थ्य मंत्रालय सावधानी के सभी उपायों पर ध्यान दे रही है।

 

Advertisement

कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारी की विशेष टीम टेस्ट ले रहे हैं ताकि महामारी के किसी भी नए प्रकार को फैलने से रोका जा सके प्रवक्ता ने नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को इस बात से सुनिश्चित किया है।

 

उन्होंने कहा है के हालात अब नियंत्रण में है ज्यादा डरने वाली कोई बात नहीं है यहां पर सभी तरह के साथ आने के उपाय अपनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बचाया जा सके।

Advertisement