सऊदी अरब की एयर कंपनी अदील एयर के द्वारा बाहा से दमाम के लिए भी उड़ानो को शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि बहा दमाम के लिए अदील एयर हफ्ते में आठ उड़ानें चलाई जाएंगी।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल एयर के डिप्टी एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अहमद अली इब्राहिम के द्वारा बताया गया है
कि अदील एयर सऊदी अरब के विभिन्न शहरों के लिए प्रतिदिन सस्ते दामों पर उड़ानो को संचालित कर रही हैं।
उन्होंने एक बयान जारी करते हुए बताया कि अदील एयर सऊदी अरब के विजन 2030 के लक्ष्यों को पूरा करने में पूरी तरह से मदद करने वाली है।
अहमद अल इब्राहिम ने बताया कि बहा का इलाका एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए आर्थिक रूप से काफी ज्यादा अहम समझा जाता है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बाहा के लिए उड़ानों की यात्रा की मांग में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है।
बाहा मे किंग सऊद एयरपोर्ट के डायरेक्टर फिहान अल गामदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी कंपनियों के साथ भरपूर सहयोग किया जा रहा है
ताकि स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी और बहा में पर्यटक राहत महसूस कर सकें।