Connect with us

Abu Dhabi

कैबिनेट के द्वारा दो डिजिटल बैंक को मिली मन्ज़ूरी, इसके ज़रूरी वह काम भी होगा पूरा जो कभी नामुमकिन था

dst 1575548 2502028 83 5 2021062223430962

सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की अध्यक्षता में कैबिनेट की ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए हैं।

1147981 530293843

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कैबिनेट के द्वारा दो डिजिटल बैंको की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट के द्वारा वित्त मंत्री की तरफ से एचटीसी और सऊदी डिजिटल बैंक को लाइसेंस जारी करने के फैसले का समर्थन किया गया है।

याद रहे कि एसटीसी और सऊदी डिजिटल बैंक सऊदी अरब में पहले लाइसेंस प्राप्त डिजिटल बैंक होने वाले हैं जो कि बहुत ही जल्द लोगों को सेवा प्रदान करेंगे। कैबिनेट के द्वारा सामाजिक मामलों की देखरेख करने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के लिए यूनिट की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है।

Advertisement

कैबिनेट ने कम उम्र के बच्चों और इसी कैटेगरी में शामिल होने वाले वह लोग जो अपने माल की निगरानी नहीं कर सकते हैं उनके माल और जायदाद को सुरक्षित रखने के लिए दो सरकारी फंड की मंजूरी दे दी है सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा अदालतों में न्यायिक प्रणाली के नियमों को भी मंजूरी दे दी गई है।

मीटिंग के शुरुआत में किंग सलमान और क्रॉउन प्रिंस को फिलीपींस चाड के राष्ट्रपतियों के द्वारा हासिल होने वाले संदेश के बारे में कैबिनेट सदस्यों को आगाह किया गया।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *