सऊदी अरब में जॉर्जिया के राजदूत के द्वारा सूचना देते हुए बताया गया है कि यहाँ पर देश से हर हफ्ते करीब 12 उड़ाने हमारे यहां पहुंच रहे हैं और अच्छी बात यह है कि सऊदी पर्यटको में अब तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं निकला है।
सऊदी अरब के वेबसाइट सबक की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया के राजदूत द्वारा अपना बयान जारी करते हुए कहा गया कि जॉर्जिया में पर्यटन केंद्र मौजूद है महामारी से पहले साल 2019 में 75,000 से भी ज्यादा सऊदी पर्यटक यहां के दौरे के लिए आए थे।
उन्होंने इस बात की उम्मीद करते हुए कहा कि सऊदी नागरिकों को विदेश यात्रा की अत्यधिक सुविधा हासिल हो सकेगी और वह हमारे यहां पर जॉर्जिया में ज्यादा से ज्यादा तादाद में आ सकेंगे।
जॉर्जिया के राजदूत द्वारा सऊदी नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा गया कि जॉर्जिया यूरोपीय देश में कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित होने वाला देश है इस देश में आने वाले लोग कोरोना से निश्चित तौर पर सुरक्षित रह सकेंगे उन्हें करोना के संक्रमण लगने का खतरा ना के बराबर होगा।
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जॉर्जिया में सख्त कदम उठाए गए हैं और यह महामारी फैलने के शुरुआती दिनों से ही किया जा रहा है। कोरोना महामारी के फैलने से पहले ही इस देश में उसका रोकथाम करने के लिए विभिन्न उपाय तत्काल रुप से किए गए थे। पर्यटकों के लिए सीमाओं को खोलने के बावजूद यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए वायरस से बचाव के उपाय जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि जॉर्जिया में प्रमाणित रुप से महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से 200 से भी कम है।