Connect with us

Abu Dhabi

यात्रा पाबन्दी की वजह से वपास ना आ पाने वाले कर्मचारियों को कंपनी बुला सकती है?

552e9d086d1a99733abe5c014b47bedd

सऊदी अरब में वर्तमान समय मे यात्रा पबन्दी के हवाले से एक चिकित्सीय कम्पनी ने सवाल करते हुए पूछा है कि कम्पनी के कर्मचारी जो कि पाकिस्तानी हैं इन दिनों पाकिस्तान में हैं कंपनी को उन कर्मचारियों की ज़रूरत है पाबन्दी की वजह से वह देश मे नही आ सकते उन्हें वापस बुलाने की प्रक्रिया हो सकती है ?

ppasport

लाइसेंस विभाग के द्वारा कहा गया है कि दुनिया भर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से फिलहाल पाकिस्तान के साथ-साथ 9 अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पाबंदी रहेगी। लाइसेंस विभाग ने आगे कहा कि देश में आने वाले विदेशी प्रवासियों के लिए यह अनिवार्य है कि वह देश मे आने से कम से कम 14 दिन पहले पाकिस्तान ब्राज़ील, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, इंडोनेशिया, मिस्र और लेबनान इंडिया ना गए हुए हैं।

1147811 441355069

याद रहे कि सऊदी अरब की सरकार की तरफ से कोरोनावायरस की दूसरी लहर के वजह से जिन देशों से यात्रियों के देश में आने पर पाबंदी लगाई गई है वहां मौजूद एग्जिट होल्डर के निवास और निवास की अवधि को सरकार की तरफ से 31 जुलाई 2021 तक विस्तारीकरण किया जा रहा है।

मुफ्त विस्तारीकरण चरणबद्ध तरीके से सऊदी पासपोर्ट विभाग और नेशनल डेटा बेस सेन्टर के सहयोग के साथ किया जा रहा है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *