Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में कर्मचारी अपने ऊपर लगे हरूब को कैसे हटा सकता है ?

1876251 958498108

सऊदी अरब में निवास कानून के तहत विदेशी प्रवासियों के लिए अनिवार्य किया गया कि वह कानून की सख्ती के साथ पाबंदी करें और किसी भी ऐसे मामलों में खुद को शामिल ना करें जो कि उनके लिए परेशानी का कारण बन जाए।

 

Advertisement

कानून पर अमल करना हर एक की जिम्मेदारी होती है जिससे कर्मचारियों के अधिकार हैं ठीक उसी तरह से नियोक्ता के भी कुछ फर्ज निर्धारित किए गए हैं।

1366701 163292361

 

कुछ लोग अनुबंध को अहमियत नहीं देते हैं और जबान से कही हुई बात के मुताबिक ही काम करते हैं जो कि बाद में उनके लिए किसी विवाद और परेशानी का कारण बन जाता है।

1273641 652505267

एक व्यक्ति के द्वारा हरूब के संबंध में सवाल किया गया था कि एग्ज़िट री एन्ट्री वीजा पर गए थे कोरोना की वजह से नहीं आ सके। मालूम यह करने के क्या कंपनी हरूब कर सकती है क्योंकि सुनने में आ रहा है कि कंपनी की तरफ से हरूब लगा दिया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो हमारे अधिकार क्या हो सकते हैं ?

1366201 2017652353

सऊदी अरब के श्रम कानून में सबसे गंभीर अपराध हरूब यानी कि नियोक्ता के पास से फरार हो जाना है। हरूब फाइल हो जाने के 15 दिन के अंदर इसे एबशार के जरिए से कैंसिल कराया जा सकता है।

Advertisement

 

निर्धारित किए गए 2 हफ्ते की अवधि खत्म होने के बाद हरूब को कैंसिल कराना काफी मुश्किल काम होता है। जिस व्यक्ति का हरूब फाइल हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो जाते हैं

उसे कैंसिल कराने के लिए स्थानीय अदालत से संपर्क करना होता है। जहां पर कर्मचारी की तरफ से इस मामले को साबित करना पड़ता है कि उसके खिलाफ लगाया गया हरूब गलत फाइल हुआ था।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *