Connect with us

Kuwait

कुवैती नागरिक ने कर डाली अटपटी मांग , गर्मी बहुत है विमानों से बर्फ गिरानी चाहिए

1164796 361207567

हाल ही खबरें आ रही हैं कि कुवैत के एक नागरिक में इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन चुका है दरअसल कुवैत के नागरिक से गर्मी को लेकर कुछ सवाल पूछे जा रहे थे

इसके बाद कुवैती नागरिक ने भीषण गर्मी का विवरण देते हुए एक अजीब सी पेशकश सामने रख दी जिसे सुनने के बाद सभी चौंक पड़े।

Advertisement

सरमद टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू देते हुए कुवैत के नागरिक ने कहां कि इस वक्त गर्मी बहुत ज्यादा तेज़ पड़ रही है और उससे निजात पाना हर किसी की ख्वाहिश बन चुकी है इस गर्मी में किसी भी व्यक्ति का आसान जिंदगी जी पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

इसलिए मेरी यह पेशकश है कि नागरिक सुरक्षा मंत्रालय की तरफ से जिन विमानों के जरिए फौजियों को लाने और ले जाने की सुविधा दी जाती है

और टैंक को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम पूरा किया जाता है उन्हीं विमानों पर बर बर्फ की सिलें लाद कर ले जाया जाए और जिन इलाकों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है उन सभी इलाकों पर बर्फ की बारिश कराई जाए।

Advertisement

नागरिक ने कहा कि अगर सरकार द्वारा ऐसा कराया जाए तो हमारे यहां पर गर्मी का मौसम भी बरसात का मौसम बन जाएगा। कुवैती नागरिक ने अपने इस पेशकश पर जो डालते हुए कहा कि ऐसा करने पर एक फायदा यह भी होगा कि हमारे यहां बर्फ के कारखाने दिन रात संचालित रहेंगे यह एक नई आमदनी का जरिया भी बन जाएगा और सख्त गर्मी भी खत्म हो जाएगी और जलवायु खुशगवार बन जाएगी।

 

नागरिक द्वारा ऐसा इंटरव्यू दिए जाने के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Advertisement