Connect with us

Kuwait

12 देशो के लिए कुवैत ने खोली उड़ानों की सेवा , किस फ्लाइट्स से आ सकते है कामगार जान ले

newsarticle 290264 scaled 580x0 1

कुवैत ने 12 देशों के साथ अपनी उड़ानों को शुरू करने का फैसला कर लिया है।

कुवैत की न्यूज़ एजेंसी एसपिए की रिपोर्ट के मुताबिक इन देसों के साथ उड़ानों को कोरोना महामारी के बढ़ने की वजह से इस पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ समय के लिए निलंबित किया गया था।

Advertisement

 

कुवैत कॉउंसिल के द्वारा सोमवार के दिन कहा गया था कि

उसने ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनान, बोस्निया, किर्गिस्तान और स्विट्जरलैंड के साथ एक जुलाई से अपनी उड़ानों को शुरू करने का परमिट जारी कर दिया है।

Advertisement

1156991 901330564

 

कुवैत के सिविल एविएशन के डायरेक्टोरियट जनरल फॉर प्लैनिंग प्रोजेक्ट के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सादुल अतिबि ने कहा

की उड़ानों को निलंबित और उनकी बहाली करने का फैसला कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों के सिफारिशों के जरिए किया गया था।

Advertisement

1153881 1043552302
उन्होंने कहा कि इस वक्त कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानो की गुंजाइश प्रतिदिन करीब 5 हज़ार मुसाफिर तक रखी गई है।

उनका कहना था कि कुवैत के नागरिकों को देश से बाहर यात्रा करने का परमिट उस वक्त तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि वह कुवैत द्वारा मंजूर किए गए वैक्सिन की दोनों खुराक के ना ले ले।

Advertisement