कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा अपने देश में रहने वाले नागरिकों और इन नागरिकों से जुड़े हुए रिश्तेदारों के लिए भूमि मार्गों और समुद्री मार्गों को खोलने की समय सीमा को जारी कर दिया है।
इस विषय में आगे बताया गया कि कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा प्रतिदिन दोपहर के 12:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक
कुवैत के नागरिक उनके रिश्तेदार और उनके साथ वाले लोंगो को भूमि के मार्गों से सरहद की चौकियों और समुद्र के रास्ते पर से जाने के लिए और बंदरगाहों के रास्ते से होते हुए कुवैत में प्रवेश पा सकते हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत के आंतरिक मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया था इस बयान के जरिए से विवरण पेश करते हुए कहा गया था
कि सरहद की चौकियों, समुद्री बंदरगाहों के रास्तों से होते हुए सिर्फ कुवैत के ही नागरिक, उनके प्राथमिक रिश्तेदार और इसके अलावा उनके वैक्सिन लगवा चुके घरेलू नौकर ही आ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन तीनों श्रेणियों में शामिल होने वाले लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े सभी नियमों की पाबंदी करनी होगी।
याद रहे कि कुवैत के काउंसिल के द्वारा फैसला जारी करते हुए कहा गया था
कि कुवैत के नागरिक उनके प्रथम श्रेणी के रिश्तेदार और इसके अलावा वह घरेलू नौकर जो कि कोरोना कि कम से कम एक खुराक ले चुके हैं और वह वैक्सिन ऐसी हो जिसे कुवैत में मंजूर किया गया है ऐसे लोगों के लिए रास्ते खुले हैं।