कुवैत के एक बहुत बड़े पुल से खु’दकुशी करने वाली एक लड़की को यातायात अधिकारी के द्वारा वक्त रहते बचा लिया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है
कि कुवैती लड़की खुदकुशी करने के इरादे से “जाबिर पुल” से पर चढ़ी थी और वह वहां से छलांग लगाकर नीचे कूदने वाली थी।
demo pic
कुवैती लड़की की गाड़ी पुल के किनारे नो पार्किंग के जगह पर खड़ी की गई थी पुलिस अधिकारियों के द्वारा उस जगह पर गाड़ी को खड़ा देखकर वहां पर पहुंचे थे।
Demo pic
ट्राफिक अधिकारियों ने लड़की से गाड़ी को हटाने के लिए कहा था अधिकारियों की इस बात को लड़की ने बिल्कुल ही नजरअंदाज कर दिया था
और वह तेजी के साथ पुल की तरफ बढ़ने लगी थी तब अधिकारी यह सब देखकर हैरान रह गए थे।
ट्रैफिक अधिकारी यह देख कर बेहद ही हैरान रह गए थे कि महिला कुछ लम्हों के भीतर पुल की दीवार पर चढ़ गई थी।
demo pic
महिला छलांग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार थी। ट्रैफिक अधिकारियों ने इसके बाद इसके बाद उसे गाड़ी में बैठा कर संबंधित एजेंसी के हवाले कर दिया था।
कुवैत में ट्रैफिक विभाग के सहयोगी डायरेक्टर जनरल के द्वारा लड़की को खुदकुशी से रोकने के लिए ट्रैफिक अधिकारियों को सम्मान से नवाजा गया है।