Connect with us

Saudi Arab

न्यूम सिटी का निर्माण बदल कर रख देगा सऊदी की अरब की पूरी दुनिया

1236566 1096724315 1

सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासिर अल रुमान ने बताया है कि न्यूम सिटी की सबसे बड़ी तरक्की “दी लाइन” का निर्माण इस साल के खत्म होने तक शुरू कर देने की उम्मीद की जा रही है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भी लाइन 170 किलोमीटर कार्बन फ्री नगरीय विकास योजना है जिसमें कई हाइपर कम्युनिटी शामिल है।

 

सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासीर अल रुमान फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव इंस्टिट्यूट के निर्माणाधीन एक वर्चुअल इवेंट से संबोधित करते हुए बयान जारी किया था कि हम पूरी उम्मीद करते है कि हम इस साल के खत्म होने तक हम सभी योजनाओं को एक महत्वपूर्ण आकार दे देंगे और इस साल के खत्म होने से पहले इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि न्यूम के कुछ हिस्सों का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका है उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण दूंगा सैंडा द्वीप जिसमे की बहुत सारे रिसॉर्ट और गोल्फ कोर्स और अन्य चीजें होंगी।

 

Advertisement

बता दें कि नियूम गीगा प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदारों और निवेशकों की तलाश में है जो कि लाल सागर के तट पर सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम में स्थित है।

 

खयाल रहे कि न्यूम सिटी सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के वीजन 2030 को देखते हुए किया जा रहा है। इस योजना का ऐलान 24 अक्टूबर साल 2017 में कर दिया गया था। इसका टोटल क्षेत्रफल करीब 26500 वर्ग किलो मीटर होगा। इसमें 468 किलोमीटर लाल सागर और खाड़ी के तट के इलाके शामिल हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *