Connect with us

Pakistan

पुतिन: “पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेहद बहादुर व्यक्ति हैं” वीडियो सच या झूट ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 06T112939.951

रूस और यूक्रेन के बीच में जं,ग जारी है और इसके कारण पश्चिमी देशों और पुतिन की सरकार के बीच में विवाद भी बढ़ता ही जा रहा है।

putin

23 फरवरी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने 2 दिनों के दौरे के लिए रूस पहुंचे हुए थे इसी दिन रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के कई इलाकों में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन करने का ऐलान किया था।

Advertisement

 

ऐसे वक्त में जब के अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश रूस के खिलाफ पाबंदियां लगा रहे थे प्रधानमंत्री इमरान खान का रूस पहुंचना पारंपरिक और सोशल मीडिया पर बहस और विवाद का कारण बन चुका है।

 

Advertisement

प्रधानमंत्री इमरान खान को रूस से पाकिस्तान लौटे हुए 4 दिन गुजर चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके किए गए दोरे को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी है। ऐसी ही वीडियो रविवार के दिन सोशल मीडिया पर वाय,रल की गई है।

mk 0

जिसमें रूस के राष्ट्रपति अपने राष्ट्रीय भाषा में बात करते हुए नजर आए थे और रूस की भाषा ना समझने वाले यूजर्स के लिए इस वीडियो को समझने के लिए सबटाइटल्स इस्तेमाल किए गए हैं। अखबार दी गार्डन का लोगो स्पष्ट देखा जा सकता था और शायद यही वजह है कि कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को अपनी टाइमलाइन पर शेयर किया गया।

 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लेक्चर के अनुवाद को इस तरह से किया गया-
जो लोग भी कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन के मामले पर अकेला हो गया है वह झूठ बोल रहे हैं इसी हफ्ते मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मेजबानी की है एक बहादुर व्यक्ति जिसने पश्चिमी दबाव के बावजूद रूस का दौरा किया और मेरी दावत को कुबूल की।

उन्होंने यह भी बताया कि मैं जल्द ही पाकिस्तान जाऊंगा और एक बड़ी ऑयल पाइपलाइन डील के अनुबंध पर दस्तखत किए जाएंगे।

Advertisement

 

इस वीडियो को लेकर कुछ रिसर्च किए गए और तब पता चला गया यह वीडियो बिल्कुल सही है लेकिन उसके नीचे जो सबटाइटल दिखाए जा रहे हैं वह बिल्कुल ही गलत है किसी ने दी गार्डन अखबार का इस्तेमाल करके गलत सबटाइटल लगाकर इस वीडियो को फैलाया है।

Advertisement