रूस और यूक्रेन के बीच में जं,ग जारी है और इसके कारण पश्चिमी देशों और पुतिन की सरकार के बीच में विवाद भी बढ़ता ही जा रहा है।
23 फरवरी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने 2 दिनों के दौरे के लिए रूस पहुंचे हुए थे इसी दिन रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के कई इलाकों में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन करने का ऐलान किया था।
ऐसे वक्त में जब के अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश रूस के खिलाफ पाबंदियां लगा रहे थे प्रधानमंत्री इमरान खान का रूस पहुंचना पारंपरिक और सोशल मीडिया पर बहस और विवाद का कारण बन चुका है।
प्रधानमंत्री इमरान खान को रूस से पाकिस्तान लौटे हुए 4 दिन गुजर चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके किए गए दोरे को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी है। ऐसी ही वीडियो रविवार के दिन सोशल मीडिया पर वाय,रल की गई है।
जिसमें रूस के राष्ट्रपति अपने राष्ट्रीय भाषा में बात करते हुए नजर आए थे और रूस की भाषा ना समझने वाले यूजर्स के लिए इस वीडियो को समझने के लिए सबटाइटल्स इस्तेमाल किए गए हैं। अखबार दी गार्डन का लोगो स्पष्ट देखा जा सकता था और शायद यही वजह है कि कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को अपनी टाइमलाइन पर शेयर किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लेक्चर के अनुवाद को इस तरह से किया गया-
जो लोग भी कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन के मामले पर अकेला हो गया है वह झूठ बोल रहे हैं इसी हफ्ते मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मेजबानी की है एक बहादुर व्यक्ति जिसने पश्चिमी दबाव के बावजूद रूस का दौरा किया और मेरी दावत को कुबूल की।
उन्होंने यह भी बताया कि मैं जल्द ही पाकिस्तान जाऊंगा और एक बड़ी ऑयल पाइपलाइन डील के अनुबंध पर दस्तखत किए जाएंगे।
इस वीडियो को लेकर कुछ रिसर्च किए गए और तब पता चला गया यह वीडियो बिल्कुल सही है लेकिन उसके नीचे जो सबटाइटल दिखाए जा रहे हैं वह बिल्कुल ही गलत है किसी ने दी गार्डन अखबार का इस्तेमाल करके गलत सबटाइटल लगाकर इस वीडियो को फैलाया है।