Connect with us

Pakistan

भारत समेत अलग देशो से जाकर कर कामगार बन रहे नकली पुलिस वाले वहाँ आये विदेशियों को लूट रहे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 27T134339.221

खबरें मिली हैं कि कराची में ब्रिटेन से आए नागरिक को पुलिस बनकर आरोपी ने लूट लिया था। कराची जिला दक्षिण के इलाके में पाकिस्तान के कारोबारी के मेहमान की गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोक लिया गया था।

 

Advertisement

तलाशी करने के दौरान आरोपी ने 1000 पाउंड हासिल किया और उसको अपने साथ लेकर से फरार हो गया था। स्थानीय कारोबारी अरशद मिर्जा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कारोबारी अरशद मिर्जा के मुताबिक मेरा दामाद और उसका लंदन का एक दोस्त मेरी भतीजी की शादी में आए हुए थे। इलाके में मनी चेंजर से 1,000 पाउंड को परिवर्तन करवाने के लिए गए हुए थे।

उनके मुताबिक सी व्यू पर सफेद कार में खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कुछ लोगों ने उनके गाड़ी को रोक लिया था और ड्राइवर को यह कह दिया था कि आप की स्पेशल चेकिंग की जाएगी।

Advertisement

1629205473

गाड़ी में मौजूद दोनों लोगों ने पुलिस की कैप पहन रखी थी। तलाशी करने के बाद एक्सचेंज से परिवर्तित कराई गई रकम को लूट कर वह लोग फरार हो गए।

1383466 153597065

इस घटना की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा तहकीकात शुरू कर दी गई थी। घटना की वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दोनों पुलिस के कैप पहने हुए गाड़ी में मौजूद हैं जबकि उनके हाथ में वायरलेस सेट भी देखा जा सकता है।

 

Advertisement

इस गैंग के द्वारा पहले भी कराची के लोगों को लूटा जा चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अपनी तहकीकात को तेज कर दिया है।

Advertisement