खबरें मिली हैं कि कराची में ब्रिटेन से आए नागरिक को पुलिस बनकर आरोपी ने लूट लिया था। कराची जिला दक्षिण के इलाके में पाकिस्तान के कारोबारी के मेहमान की गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोक लिया गया था।
तलाशी करने के दौरान आरोपी ने 1000 पाउंड हासिल किया और उसको अपने साथ लेकर से फरार हो गया था। स्थानीय कारोबारी अरशद मिर्जा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कारोबारी अरशद मिर्जा के मुताबिक मेरा दामाद और उसका लंदन का एक दोस्त मेरी भतीजी की शादी में आए हुए थे। इलाके में मनी चेंजर से 1,000 पाउंड को परिवर्तन करवाने के लिए गए हुए थे।
उनके मुताबिक सी व्यू पर सफेद कार में खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कुछ लोगों ने उनके गाड़ी को रोक लिया था और ड्राइवर को यह कह दिया था कि आप की स्पेशल चेकिंग की जाएगी।
गाड़ी में मौजूद दोनों लोगों ने पुलिस की कैप पहन रखी थी। तलाशी करने के बाद एक्सचेंज से परिवर्तित कराई गई रकम को लूट कर वह लोग फरार हो गए।
इस घटना की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा तहकीकात शुरू कर दी गई थी। घटना की वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दोनों पुलिस के कैप पहने हुए गाड़ी में मौजूद हैं जबकि उनके हाथ में वायरलेस सेट भी देखा जा सकता है।
इस गैंग के द्वारा पहले भी कराची के लोगों को लूटा जा चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अपनी तहकीकात को तेज कर दिया है।