पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री रहमान मलिक की इस्लामाबाद में मृ,त्यु हो गई।
टीवी चैनल के मुताबिक उनकी उम्र करीब 70 साल थी। वह कोरोना से प्रभावित होने के बाद समस्याओं का शिकार हो गए थे रहमान मलिक पाकिस्तान के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक विदेश मंत्री के पद पर नियुक्त रहे।
उनके प्रवक्ता डेट पूर्व रक्षा मंत्री के मृ,त्यु की पुष्टि करते हुए बताया है कि रहमान मलिक को सांस लेने में काफी ज्यादा मुश्किल पेश आ रही थी तो उन्होंने इस्लामाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर भेज दिया गया था जहां पर वह कई दिनों तक इलाज कराते रहने के बाद उनकी मौ,त की खबर सामने आ गई।
रहमान मलिक के फेफड़े कोरो,नावाय,रस की वजह से प्रभावित हुए थे। उनकी मैयत को घर भेज दिया गया था
जबकि जनाजे की नमाज और उनको दफन गुरुवार के दिन इस्लामाबाद में किया गया है पीपुल्स पार्टी के नेता रहमान मलिक ने अपने शोक मनाने वाले लोगों में उनकी विधवा बीवी और दो बेटियों को अपने पीछे छोड़ा है।
पीपल्स पार्टी के नेता रहमान मलिक की गिनती बेनजीर भुट्टो के भरोसेमंद साथियों में की जाती थी। उन्होंने मलिक की दो बड़ी राजनीति पार्टी पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग के बीच में एक अहम किरदार निभाया था। रहमान मलिक 12 दिसंबर 1951 को पैदा हुए थे उनका संबंध सियालकोट से था।