अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने बताया कि रूस की तरफ से यूक्रेन का एक बड़ा हिस्सा अलग करने का ऐलान हमले की शुरुआत है।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना था कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से डोंबास के इलाके में पहुंच भिजवाने का ऐलान और उसकी तरफ से यूक्रेन के खिलाफ आक्र ,मण की शुरुआत है।
पड़ोसी देश के इलाकों के आजाद हैसियत को कबूल करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। ताकत के जरिए से अतिरिक्त इलाका हासिल करने के लिए दलील पैदा कर रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति के मुताबिक रूस की फौज के द्वारा यूक्रेन को घेरे में लिया गया है। अगर रूस में पहल नहीं की तो हम भी आगे बढ़ने को तैयार हैं। रूस के हमले के खिलाफ नेताओं की फौज एकत्रित की गई है।
यूक्रेन को और रक्षा हथियारों को प्रदान करना जारी रखा गया है। राष्ट्रपति जो बिडेन ने आगे कहा है कि अमेरिका के हितों की रक्षा करना हर ऑप्शन को इस्तेमाल करेंगे।
अमेरिका रूस के कई संस्थानों पर वित्तीय पाबंदियां लगा रहा है।
रूस पर लगाई जाने वाली नई पाबंदियां साल 2014 की पाबंदियों से ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना था कि कूटनीति के जरिए से इस मसले का हल रूस पर निर्भर करता है