सऊदी अरब में फाउंडिंग डे के मौके पर पारंपरिक लिबास में लोगों का रियाद सीजन के 2 स्थानों में मुफ्त में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 22 फरवरी को फाउंडेशन डे मनाया जा रहा है जो कि दरअसल 300 साल पहले स्थापित होने वाले सऊदी रियासत की याद दिलाने वाला दिन है। जिसकी बकायदा स्थापना का ऐलान इमाम मोहम्मद बिन सऊद ने 1727 में किया था।
देश के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख ने पिछले हफ्ते अपनी एक ट्वीट में बताया था कि 22 फरवरी को रियाद सिटी बोलिवार्ड और विंटर वंडरलैंड में वह सभी लोग मुफ्त में प्रवेश कर सकेंगे जो फाउंडिंग डे के खास कपड़ों में होंगे।
“हम आपको सऊदी अरब के असली दिलकश कपड़ों में देखना चाहते हैं।”
चेयरमैन तुर्की अल शेख के इस ट्वीट पर उपभोक्ताओं ने बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया दिखाइ है। अहमद नाम के एक यूज़र ने कहा है कि मैं बेहद खुश हूं के फाउंडिंग डे के मौके पर रियाद सिटी बोलीवार्ड में सबको बेहतरीन लिबास और तैयारी में देखने का मौका मिलेगा।
जब के असद नाम के एक और यूज़र का कहना था कि तुर्की अल शेख के इस बेहतरीन आइडिया को वह बेहद सराहते हैं। इस बात को प्रदर्शित करता है कि हमारे ऐतिहासिक कपड़े वास्तविक और प्राचीन जमाने से जुड़े हुए हैं और हमें उन पर किस कदर फख्र महसूस होता है।