Connect with us

Saudi Arab

मुस्लिम महिलाओ ने की खूबसूरती की हद पार सऊदी अरब के फाउंडिंग डे पर पारंपरिक लिबास में देखते ही रह गए लोग

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 26T150107.990

सऊदी अरब में फाउंडिंग डे के मौके पर पारंपरिक लिबास में लोगों का रियाद सीजन के 2 स्थानों में मुफ्त में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 22 फरवरी को फाउंडेशन डे मनाया जा रहा है जो कि दरअसल 300 साल पहले स्थापित होने वाले सऊदी रियासत की याद दिलाने वाला दिन है। जिसकी बकायदा स्थापना का ऐलान इमाम मोहम्मद बिन सऊद ने 1727 में किया था।

founding day dress code

देश के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख ने पिछले हफ्ते अपनी एक ट्वीट में बताया था कि 22 फरवरी को रियाद सिटी बोलिवार्ड और विंटर वंडरलैंड में वह सभी लोग मुफ्त में प्रवेश कर सकेंगे जो फाउंडिंग डे के खास कपड़ों में होंगे।

1382081 465579492

“हम आपको सऊदी अरब के असली दिलकश कपड़ों में देखना चाहते हैं।”

Advertisement

चेयरमैन तुर्की अल शेख के इस ट्वीट पर उपभोक्ताओं ने बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया दिखाइ है। अहमद नाम के एक यूज़र ने कहा है कि मैं बेहद खुश हूं के फाउंडिंग डे के मौके पर रियाद सिटी बोलीवार्ड में सबको बेहतरीन लिबास और तैयारी में देखने का मौका मिलेगा।

2506576 963578218 2

जब के असद नाम के एक और यूज़र का कहना था कि तुर्की अल शेख के इस बेहतरीन आइडिया को वह बेहद सराहते हैं। इस बात को प्रदर्शित करता है कि हमारे ऐतिहासिक कपड़े वास्तविक और प्राचीन जमाने से जुड़े हुए हैं और हमें उन पर किस कदर फख्र महसूस होता है।

Advertisement