सऊदी अरब में हाल ही में अमेरिका की सिंगर अलीशा की तरफ से एक पुराने गाने “जानी अल समर” की शानदार परफॉर्मिंग करने के बाद देश में इंटरनेट पर इस गाने की पहली सऊदी सिंगर अताब के बारे में एक बड़े स्तर पर सर्चिंग की जाने लगी है।
अमेरिका के सिंगर की आवाज में यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वाय,रल हुआ है तो सुनने वालों के दिमाग में आया कि यह गाना किस सऊदी सिंगर ने पहली बार गया था और उसकी कला की दुनिया में लोकप्रियता कैसे रही थी।
अल अरबिया डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी कलाकार अताब को सऊदी अरब की पहली महिला सिंगर कहा जाता है और वह अपनी बेहद सुरीली आवाज़ की वजह से काफी लोकप्रिय थी।
अताब का असली नाम तरूफ़ अब्दुल खैर आदम तलाल था। मगर वह अपने शोबिज के नाम अताब की वजह से मशहूर हुईं। वह सन 1947 में रियाद में पैदा होने वाली 13 साल की उम्र में कला की दुनिया में आ चुकी थी।
उनका नाम तरूफ़ था जिसको उनकी एक गुरु ने परिवर्तित किया था और उसकी जगह पर अताब रख दिया था।
सऊदी सिंगर स्कूल के दौर से ही बहुत अच्छा गाया करती थी। उनका मामला उनसे बहुत प्रभावित हुआ। और अताब की स्कूल ग्रुप से कहा कि वह उसका कोई कलात्मक नाम बताएं आखिरकार अताब के नाम पर लोगों ने राय जताई थी।
अताब अपने रेडियो में बच्चों के प्रोग्राम में गया और वहां अच्छी कामयाबी हासिल कर ली और खाड़ी देशों में काफी शोहरत पा ली थी। सन 1967 में उन्होंने अपना पहला गाना जनता के सामने पेश किया था। जिसका शीर्षक था “ला या बिन्त” इस गाने में असाधारण शोहरत पाई थी।