Connect with us

Saudi Arab

जो कभी खो गयी थी गुमशुदगी में आज पूरा सऊदी बस ढूंढ़ रहा इनको ही सऊदी की पहली महिला सिंगर जो पड़ गयी अमेरिकी आर्टिस के प्यार में

00ba647e 549d 4b73 b421 f279dd80d1cc

सऊदी अरब में हाल ही में अमेरिका की सिंगर अलीशा की तरफ से एक पुराने गाने “जानी अल समर” की शानदार परफॉर्मिंग करने के बाद देश में इंटरनेट पर इस गाने की पहली सऊदी सिंगर अताब के बारे में एक बड़े स्तर पर सर्चिंग की जाने लगी है।

 

Advertisement

अमेरिका के सिंगर की आवाज में यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वाय,रल हुआ है तो सुनने वालों के दिमाग में आया कि यह गाना किस सऊदी सिंगर ने पहली बार गया था और उसकी कला की दुनिया में लोकप्रियता कैसे रही थी।

1381891 2056801402

अल अरबिया डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी कलाकार अताब को सऊदी अरब की पहली महिला सिंगर कहा जाता है और वह अपनी बेहद सुरीली आवाज़ की वजह से काफी लोकप्रिय थी।

 

Advertisement

अताब का असली नाम तरूफ़ अब्दुल खैर आदम तलाल था। मगर वह अपने शोबिज के नाम अताब की वजह से मशहूर हुईं। वह सन 1947 में रियाद में पैदा होने वाली 13 साल की उम्र में कला की दुनिया में आ चुकी थी।

उनका नाम तरूफ़ था जिसको उनकी एक गुरु ने परिवर्तित किया था और उसकी जगह पर अताब रख दिया था।

 

Advertisement

सऊदी सिंगर स्कूल के दौर से ही बहुत अच्छा गाया करती थी। उनका मामला उनसे बहुत प्रभावित हुआ। और अताब की स्कूल ग्रुप से कहा कि वह उसका कोई कलात्मक नाम बताएं आखिरकार अताब के नाम पर लोगों ने राय जताई थी।

 

अताब अपने रेडियो में बच्चों के प्रोग्राम में गया और वहां अच्छी कामयाबी हासिल कर ली और खाड़ी देशों में काफी शोहरत पा ली थी। सन 1967 में उन्होंने अपना पहला गाना जनता के सामने पेश किया था। जिसका शीर्षक था “ला या बिन्त” इस गाने में असाधारण शोहरत पाई थी।

Advertisement