Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार की कमी का फायदा उठाते हुए कंपनी ने बना ली सालाना 13 मिलियन रियाल आमदनी

1381676 1478458183

सऊदी वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कई कंपनियों के द्वारा व्यापार कवर की मोहलत का फायदा उठाया गया है। अब यह कंपनियां अपने कानूनी पोजीशन से फायदा उठाने लगी हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि जाजान की एक कंपनी ने जो हरमोनियम और शीशे का काम कर रही है खुद को कानून के दायरे में ले आई है।

 

इस इलाके की यह कंपनी 14 साल तक व्यापार विरोधी कानून को लागू कर रही है। अब खुद को कानून के दायरे में लाकर जुर्माने से बच गई है इसका सारा कारोबार कानून के दायरे में आ चुका है सालाना आमदनी 13 मिलियन रियाल है।

Advertisement

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कंपनी के द्वारा अपने सालाना आमदनी जो कि 13 मिलियन से ज्यादा थी सुधार स्थिति करके सुरक्षित कर ली अब कंपनी का सारा काम कानून के मुताबिक हो चुका है।

बयान में यह भी बताया गया है कि कंपनी के द्वारा सऊदी और विदेशी प्रवासी की भागीदारी से खुद को कानून के दायरे में शामिल किया गया है।

Advertisement