Connect with us

Saudi Arab

अब 7 साल के बच्चों के लिए भी उमरा परमिट जारी किए जाएंगे

ezgif.com gif maker 66

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 7 साल और उससे ज्यादा साल के बच्चों के लिए भी उमरा परमिट जारी किए जाएंगे।

 

Advertisement

परमिट हासिल करने के लिए त्वककलना एप्लीकेशन में स्वास्थ स्टेटस इम्यून होना जरूरी है। मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि परमिट एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से हासिल करना पड़ेगा।

saudi grand mosque 1753bd55bc0 medium

ख्याल रहे कि सऊदी हज और उमरा मंत्रालय वै,क्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 12 से 18 साल के घरेलू लोगों के लिए उमरा के लिए परमिट जारी कर रही है।

हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि उमरा परमिट को जारी कराने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार का स्वास्थ्य स्टेटस इम्यून हो वै,

Advertisement

saudi 1765b055ef6 large क्सीन की सभी खुराक ले चुके हो। मुकीम प्लेटफार्म पर वै,क्सीन का रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए।

1383311 865857731

विदेशों से आने वाले उमरा जाएरीन को देश में आने के बाद 48 घंटे के अंदर ही पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।

Advertisement