Connect with us

Kuwait

माशाअल्लाह, इस देश की मस्जिदों में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म करने औऱ सभी समारोह की मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 10T123353.662

कुवैत कैबिनेट के द्वारा मस्जिदों के द्वारा जमाअत के साथ नमाज़ के दौरान सामाजिक दूरी की पाबन्दी खत्म कर दिया गया है करीब डेढ़ साल के बाद ऐसा हुआ है जब वह की सभी मस्जिदों में समाज के साथ समाज में सामाजिक दूरी की पाबन्दी को खत्म कर दिया गया है।

Kuwait prayers mosque 1735d699e9c large
सऊदी अरब की सबक ने उसकी रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत के अखबार लड़ाई के हवाले से बताया गया है कि कुवैत के कैबिनेट के द्वारा करोना एसओपी के हवाले से अन्य फैसले लागू किए गए हैं सिनेमाघरों और शादी के समारोह की भी इजाजत दे दी गई है।

kuwait mosque 1 1591787241332 1729de9bf75 original ratio

कुवैत कैबिनेट के सूत्रों का कहना है कि कोरोना के हवाले से स्थापित की गई तत्काल कमेटी के द्वारा सिफारिश पेश की गई थी जिनमें कहा गया था कि कुवैत के सभी प्रवेश और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों के आने जाने के लिए खोल दिया जाए और सभी देश के लिए वीजा को जारी करना भी शुरू कर दिया जाए।

Advertisement

Saudi Arabia mosque prayer 1727e6754c6 medium
सूत्रों के द्वारा कहा गया कि मास्क की पाबंदी के हवाले से भी बयान दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की पाबंदी को खत्म करने के निर्देश भी लागू किए जा चुके हैं हालांकि स्वास्थ्य नियमों पर अमल करना अभी भी अनिवार्य रखा गया है।