Connect with us

Kuwait

5 महीने के बाद कुवैत के लिए उड़ाने फिर से हुई बहाल

Facebook Ad 1200x628 px 83

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के द्वारा 5 महीने के अवधि के बाद कुवैत के लिए उड़ानों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है।

pia

खयाल रहे कि पाकिस्तान के लोगों के द्वारा जहाजों और पायलट पर कुवैत में पाबंदी लगा दी गई थी। पाबंदी की वजह से पाकिस्तान के रास्ते एयरलाइन कुवैत नहीं जा सकती है हालांकि कुवैत की एयरलाइन स्वतंत्र रूप से पाकिस्तान के लिए उड़ानें संचालित कर रही थी।

Advertisement

285611 633622 updates

प्रवक्ता के मुताबिक पीआईए की तरफ से मामला पहले राजदूत स्तर पर उठाया गया है और इसके बाद उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया है पीआईए अपने ऑपरेशन की शुरुआत शनिवार की उड़ानों के साथ करेंगे।

 

अपनी ट्वीट के जरिए से भी आइए के सीईओ एयर मार्शल अरशद मलिक में कुवैत ऑपरेशन की बाली पर मंत्री सेक्रेटरी एविएशन और अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।

Advertisement