Connect with us

World

जॉर्डन: गलत खबरों को फैलाना सिक्योरिटी अधिकारियों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है

Facebook Ad 1200x628 px 79

जॉर्डन के शाही अदालत के द्वारा शासक बादशाह अब्दुल्ला सानी के विदेशके जायदाद के हवाले से चलने वाली खबरों पर संदेह किया जा रहा है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शाही अदालत की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि बादशाह अब्दुल्ला के हवाले से चलने वाली खबरें कहीं से भी सही नहीं है इस बात को हर तरफ से तोड़ मरोड़ कर और बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।

 

जारी किए गए बयान में बताया गया है कि जायदाद के एड्रेस के हवाले से दी गई जानकारी को प्रकट करना बादशाह अब्दुल्ला और उनकी फैमिली के लिए खतरे की वजह बन सकता है।

Advertisement

 

शाही अदालत की तरफ से जारी किए गए बयान में यह भी बताया गया है कि बादशाह अब्दुल्ला सानी के द्वारा जायदाद की रकम और दूसरे खर्चे निजी तौर पर अदा किए गए हैं।

Advertisement