जॉर्डन के शाही अदालत के द्वारा शासक बादशाह अब्दुल्ला सानी के विदेशके जायदाद के हवाले से चलने वाली खबरों पर संदेह किया जा रहा है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शाही अदालत की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि बादशाह अब्दुल्ला के हवाले से चलने वाली खबरें कहीं से भी सही नहीं है इस बात को हर तरफ से तोड़ मरोड़ कर और बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।
जारी किए गए बयान में बताया गया है कि जायदाद के एड्रेस के हवाले से दी गई जानकारी को प्रकट करना बादशाह अब्दुल्ला और उनकी फैमिली के लिए खतरे की वजह बन सकता है।
शाही अदालत की तरफ से जारी किए गए बयान में यह भी बताया गया है कि बादशाह अब्दुल्ला सानी के द्वारा जायदाद की रकम और दूसरे खर्चे निजी तौर पर अदा किए गए हैं।