Connect with us

World

दुबई एक्सपो नहीं हम सब तो यहां अलबैक चिकन के लिए आए हैं

Facebook Ad 1200x628 px 75

दुबई में एक फोटो 20 में अफगानिस्तान के पवेलियन के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई है यह पवेलियन जो कि एक रहस्य बना हुआ था क्योंकि पिछले दिनों वैश्विक मेले की शुरूआत के बावजूद भी यह पवेलियन बंद रहा था।

cIPzhnhJ img6259.jpeg

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह रहस्य एक विशेष सफेद और पीले रंग के निशान के साथ हल किया गया है जो कि सऊदी अरब के फ्राइड चिकन अलबैक की दुकान के लोगो का था जिसकी एक ब्रांच को पवेलियन में उपलब्ध कराया गया है।

Advertisement

 

एक आई रे डिजिटल माइकल मैग्नेट के द्वारा अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए पूछताछ भरे अमदाज़ में कहा कि अफगानिस्तान ? क्या उनके पास पवेलियन है? नहीं नहीं हम तो यहां पर अलबैक चिकन खाने के लिए आए हैं, इनका मसालेदार चिकन पूरे शहर भर में सबसे ज्यादा बेहतरीन है।

PEFYFBTLQAMVRMQY4DSCNO2DRE

जबकि अलबैक सऊदी अरब में एक बहुत ही जाना माना नाम है और लोग इसके दीवाने हैं इसके करीब 120 से भी ज्यादा ब्रांच है और यह यूनाइटेड अरब अमीरात में बिल्कुल ही नया है जहां पर इसे फ्राइड चिकन की पहली दुकान दुबई मॉल में जून में खोल दी गई है।

Advertisement

 

अफगानिस्तान करीब उन 200 देशों में से एक है जो कि 6 महीने के इस एक्सपो में हिस्सा ले रही है लेकिन इस देश के पवेलियन की योजना उस सरकार ने की थी जिसे पिछले महीने तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ करनें के बाद हटा दिया गया था।

Advertisement