Connect with us

World

समुद्री तूफान शाहीन ओमान के तट से टकराया सभी ओमान की सभी उड़ाने हुई निलंबित

Facebook Ad 1200x628 px 84

रविवार के दिन समुद्री तूफान शाहीन को ओमान के समुद्री तटों से टकरा गया जिसकी वजह से लैंडस्लाइडिंग हुई और कई लोगों की जान चली गई एमीरात इलाके में एक बच्चा सैलाब में बनकर बह निकला।

6240169895cacdbab3c238c753b1550e

ओमान की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अब तक करीब 136 कैम्प के अन्दर 2734 लोगों को ठहराया गया है जिनमें से कि 1998 ओमान के नागरिक हैं इसके अलावा 736 में प्रवासी शामिल है।

Advertisement

Advertisement

इससे पहले ओमान के अधिकारियों के द्वारा बताया गया था कि समुद्री तूफान शाहीन ओमान की राजधानी मस्कत से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि सावधानी के उपायों के तौर पर तूफान की चपेट में आने वाले सभी इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है।

2021 10 03T104641Z 686986811 RC262Q9GN1J6 RTRMADP 3 OMAN STORM

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान की वजह से तेज बारिश जारी हो गई जिसकी वजह से उड़ानों को निलंबित करने का ऐलान कर दिया गया।

 

Advertisement

अधिकारियों के द्वारा रविवार के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया जबकि प्रभावित इलाकों में लोगों को घरों के अंदर महफूज रहने के लिए कहा गया सब को निर्देश दिया गया कि अपने अपने घरों से बाहर ना निकले।

b8c8d67e62e74b7382bf956380ec2d2d 18

ओमान के मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 116 किलोमीटर प्रति घंटे चलने लगी थी समुद्री तट इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई जो कि करीब 200 मिली मीटर से 500 मिलीमीटर के बीच है।

 

Advertisement

तेज बारिश और समुद्री लहरों की वजह से प्रभावित इलाकों में सैलाब की कैफियत का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Advertisement