रविवार के दिन समुद्री तूफान शाहीन को ओमान के समुद्री तटों से टकरा गया जिसकी वजह से लैंडस्लाइडिंग हुई और कई लोगों की जान चली गई एमीरात इलाके में एक बच्चा सैलाब में बनकर बह निकला।
ओमान की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अब तक करीब 136 कैम्प के अन्दर 2734 लोगों को ठहराया गया है जिनमें से कि 1998 ओमान के नागरिक हैं इसके अलावा 736 में प्रवासी शामिल है।
इससे पहले ओमान के अधिकारियों के द्वारा बताया गया था कि समुद्री तूफान शाहीन ओमान की राजधानी मस्कत से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि सावधानी के उपायों के तौर पर तूफान की चपेट में आने वाले सभी इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान की वजह से तेज बारिश जारी हो गई जिसकी वजह से उड़ानों को निलंबित करने का ऐलान कर दिया गया।
अधिकारियों के द्वारा रविवार के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया जबकि प्रभावित इलाकों में लोगों को घरों के अंदर महफूज रहने के लिए कहा गया सब को निर्देश दिया गया कि अपने अपने घरों से बाहर ना निकले।
ओमान के मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 116 किलोमीटर प्रति घंटे चलने लगी थी समुद्री तट इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई जो कि करीब 200 मिली मीटर से 500 मिलीमीटर के बीच है।
तेज बारिश और समुद्री लहरों की वजह से प्रभावित इलाकों में सैलाब की कैफियत का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है।