सऊदी अरब में बिजली विभाग से जुड़े हुए नासिर कहतानी के द्वारा बताया गया है सऊदी अरब में बिजली को लेकर के नए कानून तय किए गए हैं। इन कानून को बनाने का मकसद लोगों को बेहतर अनुभव को और ज़्यादा स्फल बनाना है, उनके अधिकार की रक्षा करना है ताकि मुल्क के अन्दर आर्थिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
सऊदी अरब में बिजली विभाग के सर्बर्राह नासिर कहतानी का कहना है कि, बिजली के लिए किए गए नए अस्लाहत का ऐलान किया गया है।
इस बारे में आगे कहा गया है कि इस कानून को इसलिए बनाया गया सऊदी इलेक्ट्रिसिटी की अपनी कुछ ज़िम्मेदारी हैं जिसे वह पूरा करना चाहते हैं, यह माली ज़िम्मेदारी पूरा करना विज़न 2030 के अंतर्गत उसके लक्ष्य को भी पूरा कराने के लिए है।
इस नए कानून के तहत महफूज़ और काबिल एतमाद बिजली को प्रदान करने की कमी को पूरा करना है, और ट्रांमिशन सेक्टर को बड़े पैमाने पर निवेश करना भी है।
बता दे कि 29 दिसम्बर को सऊदी काउंसिल द्वारा बिजली और पानी का नया कानून, और बिजली के इख़्तियार के कानून को मंज़ूर किया गया था।