Connect with us

Saudi Arab

मुशर्रफ में पहली बार हज यात्रियों के लिए ‘स्कूटर’ चला कर हज करने की अनुमति

1509346 1483617173

इस साल हज के दिनों में प्रायोगिक आधार पर हज यात्रियों को इलेक्ट्रिक ‘स्कूटर’ की सुविधा प्रदान की गयी है

सबक न्यूज के अनुसार , जैफुर रहमान को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी हर साल हज यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट अमल में लाती है ठीक उन्ही प्रोजेक्ट में से एक इस साल इसे अमल में लाया गया है

Advertisement

स्कूटर उपलब्ध कराने का उद्देश्य हज यात्रियों को सुविधा प्रदान करना था जो पैदल ही पवित्र तीर्थों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे। जिससे कुछ उम्र दर्ज लोगो को और भी कई हज यात्रियों के चलने में दिक्कत आरही थी

1509341 1238171345

प्रयोग के तौर पर चार्जिंग स्कूटर दिए जा रहे हैं। जो इसे चलाना जानते हैं उन्हें स्कूटर दिए जा रहे हैं।

आपको बता दे की कि इस साल अराफात से मीना तक दुनिया की सबसे लंबी ठंडी सड़क को पूरी तरह से खोल दिया गया था। यह सड़क अराफात स्क्वायर में जबाल अल-रहमा से शुरू होती है और मीना में जमरात तक जाती है।

Advertisement

8 sco 3

यह पहला साल है जन पहली बार हज यात्रियों के कुछ स्थानों पर प्रायोगिक आधार पर स्कूटर दिए गए।

प्रयोग सफल रहा तो अगले साल स्कूटरों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा। साथ ही मुशर्रफ में स्कूटरों के सप्लाई प्वाइंट भी बढ़ाए जाएंगे.

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *