इस साल हज के दिनों में प्रायोगिक आधार पर हज यात्रियों को इलेक्ट्रिक ‘स्कूटर’ की सुविधा प्रदान की गयी है
सबक न्यूज के अनुसार , जैफुर रहमान को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी हर साल हज यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट अमल में लाती है ठीक उन्ही प्रोजेक्ट में से एक इस साल इसे अमल में लाया गया है
स्कूटर उपलब्ध कराने का उद्देश्य हज यात्रियों को सुविधा प्रदान करना था जो पैदल ही पवित्र तीर्थों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे। जिससे कुछ उम्र दर्ज लोगो को और भी कई हज यात्रियों के चलने में दिक्कत आरही थी
प्रयोग के तौर पर चार्जिंग स्कूटर दिए जा रहे हैं। जो इसे चलाना जानते हैं उन्हें स्कूटर दिए जा रहे हैं।
आपको बता दे की कि इस साल अराफात से मीना तक दुनिया की सबसे लंबी ठंडी सड़क को पूरी तरह से खोल दिया गया था। यह सड़क अराफात स्क्वायर में जबाल अल-रहमा से शुरू होती है और मीना में जमरात तक जाती है।
यह पहला साल है जन पहली बार हज यात्रियों के कुछ स्थानों पर प्रायोगिक आधार पर स्कूटर दिए गए।
प्रयोग सफल रहा तो अगले साल स्कूटरों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा। साथ ही मुशर्रफ में स्कूटरों के सप्लाई प्वाइंट भी बढ़ाए जाएंगे.