Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में बनेंगे रैडिसन ग्रुप के 5 नए आलीशान होटल

1049411 226791526

सऊदी अरब में रेडिसन ग्रुप ने 5 नए होटल बनवाने का फैसला लिया है, जबकि हालिया समय में होटल उद्योग कोरोना महामारी से काफ़ी हद तक प्रभावित है।

रेडिसन होटल ग्रूप के द्वारा सऊदी और यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए 8 नए मनसूबों को तैयार किया है। इतना ही नहीं चीन, यूएस, मध्य पूर्व, यूरोप, अफ्रीका में 5,000 होटल के कमरे को बढ़ाया जा रहा है। सऊदी अरब की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक रेडिसन होटल ग्रुप के सीनियर टीम कर्दान ने बताया है कि अफ्रीका और मध्य पूर्व हमारे मंसूबो के लिए दो महत्वपूर्ण इलाक़े रहेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेडिसन के लिए सऊदी अरब एक खास बाजार रहा है। मध्य पूर्व के लिए ग्रुप के संचालन और आधे निवेश सऊदी अरब में जारी रहने वाले है।

उन्होंने बताया कि हम इस समय सऊदी अरब के अन्दर 3,500 से ज़्यादा कमरों को चलाते हैं, यहाँ पर हमारे 20 से भी ज़्यादा रिज़ॉर्ट, होटल और अपार्टमेंट का संचालन करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि साल 2025 तक हम इसे दोगुना करने वाले हैं।

सुनने में यह थोड़ा अचंभित करने वाला है, रेडिसन ग्रुप ने ऐसे वक्त में यह ऐलान किया है जबकि सभी होटल एक भारी नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। देश भर में कोरोना वायरस की लहर बहुत बुरे प्रकार से प्रभाव डाल रही है।

Advertisement

बताया गया कि, जद्दा के होटलों में कमरों की बुकिंग की दर 62% जबकि अल खोबर और दमाम के होटलों में यह दर 72% रही है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *