Connect with us

Abu Dhabi

सऊदी अरब का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ग्लोबल लीडर बनने का संकल्प

2000866 1076613260

सऊदी अरब के द्वारा इटैलियन टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ के साथ वर्चुअल गोलमेज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ग्लोबल लीडर बनने का संकल्प लिया है।

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सऊदी वीज़न 2030 के तहत आने वाले 8 सालों के अंदर इस मैदान में एक प्रमुख शक्ति बनने का संकल्प लिया है और इटली के साथ सहयोग करने में अपनी दिलचस्पी रखने की पुष्टि भी की।

Advertisement
1148656 1096943207

रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस वर्चुअल गोलमेज कांफ्रेंस के मुख्य विषय थे। सऊदी अरब के सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप रियाद में इटली दूतावास और इटली व्यापार कमीशन के द्वारा इस गोलमेज कांफ्रेंस को आयोजित किया गया।

सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व नेशनल सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सुपरवाइजर डाटा एंड अथॉरिटी मजीद अल तबीजरी,नेशनल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड लॉजिस्टिक प्रोग्राम के सीईओ सुलेमान अल मज़रु, उप मन्त्रालय के सलाहकार मुशीर उद्योग और खनन प्रोग्राम के अध्य्क्ष डॉक्टर मजीद अब्दुल अज़ीज़ अल क्विज ने की है।

main uae ksa ai

सऊदी वक्ताओं ने बताया कि देश की सम्पत्ति और पॉवरहाउस के तौर पर अपनी स्थिति के आधार पर राज्य की महत्वाकांक्षाओं के लिए ताकतवर बुनियाद बनाना है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement