परिवार के मुखिया का देश से फाइनल एग्जिट लग जाने पर छुट्टियों पर गए बच्चों का फिर क्या होगा ?
फाइनल एग्जिट और एग्जिट री एन्ट्री के हवाले से एक व्यक्ति ने जानना चाहा कि मेरे बच्चे एग्जिट री एन्ट्री पर देश से बाहर गए हुए हैं अब मैं फाइनल एग्जिट पर जाना चाहता हूं। मैं यह जानना चाहता हूँ कि एग्जिट रीएंट्री पर गए हुए मेरे परिवार के लोगों का कानूनी स्टेटस क्या होगा एग्जिट री एन्ट्री पर जाने वाले लोगों का फाइनल एग्जिट लगाया जा सकता है या नहीं।
व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लाइसेंस विभाग का कहना है कि कानून के मुताबिक जब परिवार के मुखिया का फाइनल एग्जिट लग जाता है तो व्यवस्था भी प्रायोजक से निकलती है क्योंकि बच्चे परिवार के मुखिया के देखरेख में होते हैं इसलिए उनके स्टेटस भी फाइनल एग्जिट में बदल जाते हैं।
याद रहे कि लाइसेंस विभाग के द्वारा कानून के मुताबिक वह सभी लोग जो एग्जिट री एंट्री पर गए हुए हैं उनका फाइनल एग्जिट से नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कानून सभी लोगों पर लागू होता है चाहे वह परिवार का कोई सदस्य हो या फिर वर्क वीजा पर काम करने वाला कोई कर्मचारी हो। हालांकि साथियों के लिए स्थिति थोड़ी अलग है अगर वह एग्जिट रीएंट्री पर गए हुए हैं और परिवार का मुखिया उनके स्टेटस को फाइनल एग्जिट में बदलना चाहे तो यह मुमकिन नहीं होगा मगर जब परिवार का मुखिया का फाइनल एग्जिट लग जाएगा तो बाकी के लोगो का खुद ब खुद फाइनल एग्जिट लग जाएगा।