Connect with us

Abu Dhabi

परिवार के मुखिया का देश से फाइनल एग्जिट लग जाने पर छुट्टियों पर गए बच्चों का फिर क्या होगा ?

1148806 2023839779

फाइनल एग्जिट और एग्जिट री एन्ट्री के हवाले से एक व्यक्ति ने जानना चाहा कि मेरे बच्चे एग्जिट री एन्ट्री पर देश से बाहर गए हुए हैं अब मैं फाइनल एग्जिट पर जाना चाहता हूं। मैं यह जानना चाहता हूँ कि एग्जिट रीएंट्री पर गए हुए मेरे परिवार के लोगों का कानूनी स्टेटस क्या होगा एग्जिट री एन्ट्री पर जाने वाले लोगों का फाइनल एग्जिट लगाया जा सकता है या नहीं।

visaa

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लाइसेंस विभाग का कहना है कि कानून के मुताबिक जब परिवार के मुखिया का फाइनल एग्जिट लग जाता है तो व्यवस्था भी प्रायोजक से निकलती है क्योंकि बच्चे परिवार के मुखिया के देखरेख में होते हैं इसलिए उनके स्टेटस भी फाइनल एग्जिट में बदल जाते हैं।

याद रहे कि लाइसेंस विभाग के द्वारा कानून के मुताबिक वह सभी लोग जो एग्जिट री एंट्री पर गए हुए हैं उनका फाइनल एग्जिट से नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कानून सभी लोगों पर लागू होता है चाहे वह परिवार का कोई सदस्य हो या फिर वर्क वीजा पर काम करने वाला कोई कर्मचारी हो। हालांकि साथियों के लिए स्थिति थोड़ी अलग है अगर वह एग्जिट रीएंट्री पर गए हुए हैं और परिवार का मुखिया उनके स्टेटस को फाइनल एग्जिट में बदलना चाहे तो यह मुमकिन नहीं होगा मगर जब परिवार का मुखिया का फाइनल एग्जिट लग जाएगा तो बाकी के लोगो का खुद ब खुद फाइनल एग्जिट लग जाएगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement