एरतुगरुल स्टार ने अपनी नई सीरीज़ “बारबरोसलर” का ट्रेलर किया शेयर, अब तक लाखों देख चुके
केवल भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले तुर्की के ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज “डीरिलिस: एरतुगरुल गाज़ी” में मुख्य किरदार अदा करने वाले तुर्की के स्टार एंगिन अल्तान दूज्यातन को दुनिया भर के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी करोड़ों की तादाद में फैन फॉलोइंग है।
खबर मिली है कि हाल ही में एंगिन अल्तान दूज्यातन ने अपने आने वाले नए ड्रामा सीरीज जिसका नाम “बारबरोसलर” है के पहले एपिसोड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।.
Advertisement
एंगिन अल्तान दूज्यातन के द्वारा ट्रेलर शेयर करते ही दुनियाभर में मौजूद उनके करोड़ों की तादाद में मौजूद फैंस बेहद खुश हो गए उन्हें खुशी इस बात की थी कि उनके फेवरेट स्टार को देखने का उन्हें एक और बार मौका मिल गया
और उस से बढ़कर खुशी की बात यह थी उन के फेवरेट स्टार एंगिन अल्तान दूज्यातन इस बार एक नए लुक और एक नए अवतार में उन के सामने आएंगे। क्योंकि यह एक नया ड्रामा सीरीज है तो उनका किरदार काफी अलग होने वाला है जिसे देखना उनके फैन्स के लिए रोमांच से भरा होगा।https://youtu.be/I-fC-C9YEPg
आपको बता दें कि कुछ समय पहले एंगिन अल्तान दूज्यातन नेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए बारबरोसलर की शूटिंग के बारे में अपने फैंस को पुष्टि की थी और इससे जुड़ी एक तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी।
Advertisement
आपको बता दें कि एंगिन अल्तान दूज्यातन के दुनिया भर में इतने ज्यादा फैंस हो चुके हैं कि उनके ड्रामा सीरीज वाले नाम यानी कि “एरतुगरुल” नाम से अब कपड़ों के शोरूम खोले जा रहे हैं कई जगह पर रेस्टोरेंट और होटल वगैरह भी खोले गए हैं।
इसके अलावा मांओं के लिए अपने नवजात बच्चों के लिए सबसे ज़्यादा पसंदीदा नाम एरतुगरुल और इस ड्रामे स जुड़े अन्य किरदारो के नाम हो चुके है।