Connect with us

Saudi Arab

करोना शोध में सऊदी अरब वैश्विक स्तर पर पहुंचा 14वें नंबर पर

Facebook Ad 1200x628 px 60

कोरोना वायरस पर शोध में सऊदी अरब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14वें नंबर पर रैंक किया गया है। अरब देशों में सऊदी अरब की गिनती पहले नंबर पर होती है जबकि जी-20 देशों में 12वें नंबर पर की जाती है।

1731679

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के शोध में सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17वीं नंबर पर था जो कि अब चौदहवीं नम्बर पर रैंक किया जा रहा है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 35

सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री हम्माद अल शेख के द्वारा बादशाह सलमान और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की शिक्षा और क्षेत्र शोध के समर्थन करने का शुक्रिया अदा किया गया है शिक्षा मंत्री का कहना था कि बार सलमान और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी यूनिवर्सिटी में शोध नवाचार और वैज्ञानिक के समर्थन के और उन्हें बेहतर में दी गई है ताकि वह वैश्विक स्तर पर शिक्षा और शोध के मैदान में मुकाबला कर सकें।

1820014

उन्होंने आगे कहा के कोरोना वायरस के शोध में वैश्विक स्तर पर कामयाबी से यह जाहिर होता है कि सऊदी अरब कोरोना महामारी के अलावा हर प्रकार के संकट से निपटने की सलाहियत रखता है।

c7088018 2ed1 455a 9ead

सऊदी शिक्षा मंत्री हम्माद अल शेख़ का कहना था कि सऊदी अरब के तरफ से कोरोनावायरस पर किए गई शोध में 84% सऊदी यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित किया गया है उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद सऊदी अरब 915 वैज्ञानिक शोध पर आधारित विषयों को प्रकाशित कर चुका है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *