कोरोना वायरस पर शोध में सऊदी अरब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14वें नंबर पर रैंक किया गया है। अरब देशों में सऊदी अरब की गिनती पहले नंबर पर होती है जबकि जी-20 देशों में 12वें नंबर पर की जाती है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के शोध में सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17वीं नंबर पर था जो कि अब चौदहवीं नम्बर पर रैंक किया जा रहा है।
सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री हम्माद अल शेख के द्वारा बादशाह सलमान और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की शिक्षा और क्षेत्र शोध के समर्थन करने का शुक्रिया अदा किया गया है शिक्षा मंत्री का कहना था कि बार सलमान और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी यूनिवर्सिटी में शोध नवाचार और वैज्ञानिक के समर्थन के और उन्हें बेहतर में दी गई है ताकि वह वैश्विक स्तर पर शिक्षा और शोध के मैदान में मुकाबला कर सकें।
उन्होंने आगे कहा के कोरोना वायरस के शोध में वैश्विक स्तर पर कामयाबी से यह जाहिर होता है कि सऊदी अरब कोरोना महामारी के अलावा हर प्रकार के संकट से निपटने की सलाहियत रखता है।
सऊदी शिक्षा मंत्री हम्माद अल शेख़ का कहना था कि सऊदी अरब के तरफ से कोरोनावायरस पर किए गई शोध में 84% सऊदी यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित किया गया है उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद सऊदी अरब 915 वैज्ञानिक शोध पर आधारित विषयों को प्रकाशित कर चुका है।