“मैडम तुसाद” अब दुबई में, बॉलीवुड के इस खास अभिनेता से सजाया जाएगा एक पूरा कमरा
“मैडम तुसाद” जो की मोम के बनाए हुए मूर्तियों के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है। खबर मिली है कि मैडम तुसाद बहुत जल्द ही दुबई में खुलने जा रहा है। वैसे तो दुबई अपने विभिन्न अनोखे द्वीपों के लिए, दुनिया के सबसे पहले सेवन स्टार होटल “बुर्ज अल अरब” के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन अब यहां पर एक और मशहूर पर्यटन स्थल भी बहुत जल्दी ही खुलने जा रहा है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मर्लिन एंटरटेनमेंट के द्वारा मंगलवार को यह ऐलान किया गया है कि मैडम तुसाद के मध्य पूर्व के लिए पहले ब्रांच दुबई के ब्लू वाटर द्वीप पर इस साल के आखिर तक लांच कर दिया जाएगा।
इस म्यूज़ियम के अंदर 60 इंटरनेशनल स्टार के मोम के पुतले के अलावा मध्य प्रदेश से संबंध रखने वाले 16 हस्तियों की प्रतिमाएं भी रखी गयी होंगी। म्यूजियम का दौरा करने वाले पर्यटक इन पुतलों के साथ अपनी तस्वीर भी ले सकेंगे। इस म्यूज़ियम के अंदर 7 ऐसे कमरे होंगे जो फ़िल्म के अदाकार या वैश्विक हस्तियाँ शामिल होंगे।
Advertisement
इसमें एक कमरा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म की थीम पर सजाया गया है। जबकि दूसरी हस्तियों में मशहूर अमेरिकी मॉडल काइली जेनर,ब्रिटिश अभिनेत्री और मॉडल कारा देलविन, और फुटबॉल के लेजेंड क्रिस्टियानो रोनॉलडो भी शामिल होंगे।