जर्मनी के द्वारा सऊदी अरब के पर्यटकों के लिए यात्रा पाबन्दी में नरमी का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि 25 जून से इसे प्रभावी किया जाएगा।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में जर्मनी दूतावास के द्वारा सोमवार के दिन एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि जो भी लोग कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके होंगे या संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद एक खुराक ले चुके हैं वह 25 जून के बाद से पर्यटन के लिए जर्मनी की यात्रा कर सकते हैं।
जर्मन के दुतावास के मुताबिक़ नए नियमो के तहत देश मे हर वह शख़्स जो कि कोरोना जो कि कोरोना महमरी से प्रभावित हुआ है और इसके बाद उसने ठीक होकर वैक्सिन की एक खुराक हासिल कर ली हो या वैक्सिन की दोनो ख़ुराक़ ले ली हो ऐसा व्यक्ति कोरोना वायरस से सुरक्षित की श्रेणी में आता है। ऐसे व्यक्तियों को पीसीआर टेस्ट की पाबंदी से छूट भी मिलती है बयान में जर्मन दूतावास के द्वारा बताया गया कि पर्यटन के लिए जर्मनी की यात्रा करने वालों को वैक्सीन लगवाने के हवाले से सबूत भी पेश करना पड़ेगा।
जर्मनी दूतावास के द्वारा के मुताबिक इन दिनों 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए जर्मनी के दरवाजे बिल्कुल नही खोले गए हैं इसके अलावा यात्रा पाबंदियों से जुड़ी जानकारी वीजा के लिए ऑनलाइन कार्रवाई की जा सकती है।