Connect with us

Abu Dhabi

सऊदी यात्रियों के लिए पाबंदियों में दिखाई गई नरमी ,

640

जर्मनी के द्वारा सऊदी अरब के पर्यटकों के लिए यात्रा पाबन्दी में नरमी का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि 25 जून से इसे प्रभावी किया जाएगा।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में जर्मनी दूतावास के द्वारा सोमवार के दिन एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि जो भी लोग कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके होंगे या संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद एक खुराक ले चुके हैं वह 25 जून के बाद से पर्यटन के लिए जर्मनी की यात्रा कर सकते हैं।

Advertisement
1146346 1862994782

जर्मन के दुतावास के मुताबिक़ नए नियमो के तहत देश मे हर वह शख़्स जो कि कोरोना जो कि कोरोना महमरी से प्रभावित हुआ है और इसके बाद उसने ठीक होकर वैक्सिन की एक खुराक हासिल कर ली हो या वैक्सिन की दोनो ख़ुराक़ ले ली हो ऐसा व्यक्ति कोरोना वायरस से सुरक्षित की श्रेणी में आता है। ऐसे व्यक्तियों को पीसीआर टेस्ट की पाबंदी से छूट भी मिलती है बयान में जर्मन दूतावास के द्वारा बताया गया कि पर्यटन के लिए जर्मनी की यात्रा करने वालों को वैक्सीन लगवाने के हवाले से सबूत भी पेश करना पड़ेगा।

जर्मनी दूतावास के द्वारा के मुताबिक इन दिनों 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए जर्मनी के दरवाजे बिल्कुल नही खोले गए हैं इसके अलावा यात्रा पाबंदियों से जुड़ी जानकारी वीजा के लिए ऑनलाइन कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *