हज के लिए इस साल आवेदन को प्राप्त करने का आखिरी दिन बुधवार 23 जून को रखा गया है। रात 10:00 बजे तक आवेदन को हासिल किया जाएगा शुक्रवार को जायरीन को हज के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इससे पहले यह बात बताई जा चुकी है कि हज आवेदन की मंजूरी के ऐलान करते ही शुक्रवार 25 जून दोपहर 1:00 बजे से बुकिंग और हज पैकेज को प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
ध्यान रहे कि शनिवार तक पांच लाख से ज्यादा सऊदी नागरिको और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के द्वारा ऑनलाइन हज आवेदन दिए जा चुके हैं इस बारे में बताया गया है कि यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी जिन्होंने हज के लिए आवेदन किया है 150 से ज्यादा देशों से उनका संबंध है।
कोरोना वायरस की वजह से देश के अंदर सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी को हज करने की इजाजत जारी किया गया है जिनकी टोटल तादाद 60 हज़ार है।
हज के लिए तीन पैकेज रखे गए हैं जिनमें पहले पैकेज की कीमत 16560 रियाल है जो कि मीना टावर का है जबकि दूसरा 14381 रीयाल का है। तीसरा पैकेज 12113 रियाल का है दूसरे और तीसरे पैकेज के हाजी मीना के खेमों में रहंगे।