सऊदी संस्कृति मन्त्री शहज़ादा बद्र बिन फरहान के द्वारा सऊदी अरब में डॉक्टर सुजान अल यहया को रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेडिशनल आर्ट के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
डॉक्टर सुजान अल यहया इंस्टीट्यूट के संस्थान का प्रबंधन भी देखेंगे उसके रुझान को व्यवहार में जाएंगे और पारंपरिक कला को आधुनिक कला में बदलने की कोशिश करेंगी।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर सुज़ान अल यहया आर्ट और डिज़ाइन के क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं मीरा नोरा बिन अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर भी रह चुकी हैं। उन्होंने सलाहकार के तौर पर भी काम किया है और कई सलाहकार के प्रशासनिक पदों की सदस्य भी रह चुकी हैं।
डॉक्टर सुज़ान अल यहया आर्ट और एजुकेशन टेक्नोलॉजी में पीएचडी कर चुके हैं अमेरिका की यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग लीडरशिप और पॉलिसी में भी पीएचडी हासिल की है विभिन्न शैक्षणिक कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हो चुके हैं और कई शोध पत्र भी प्रकाशित कर चुकी हैं इंस्टीट्यूट प्रोजेक्ट की अवधारणा को परियोजना को व्यवहार में लाने वाली महिलाओं में से एक हैं।