Connect with us

Saudi Arab

आखिर क्यों वादी अल दीसा को पर्यटक इतना ज्यादा करते हैं पसंद, पर्यटक क्या-क्या करते हैं यहाँ

5 desa 4

सऊदी अरब का तबूक इलाका पर्यटन के लिए काफी बेहतर माना जाता है यहां के आसपास के लोग भी अक्सर इन जगहों पर सैर के लिए निकलते हैं।

तबूक बेहद खूबसूरत है, यहां के पहाड़ समुद्री तट यहां की वादियां रेगिस्तान यहां का नक्शा सब एक से बढ़कर एक है।

Advertisement

इस इलाके की एक खूबी यह भी है कि यहां पर अलग-अलग प्रकार के मौसम पाए जाते हैं

5 desa 3

जो कि पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।

सऊदी अरब की एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबूक शहर से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पश्चिम में तीन वादियों का संगम पाया जाता है।

Advertisement

5 desa 4

 

यह वादी अल दीसा के नाम से बेहद मशहूर है। यहां की चट्टानें बेहद ही खूबसूरत रंग और नक्शे के साथ हैं

हर चट्टान की ऊंचाई दूसरी चट्टान से बिल्कुल अलग होती है और यह मंजर आंखों को काफी ज्यादा भाता है। यहां पहाड़ों से फुटकर निकलने वाले खूबसूरत झरने बेहद ही आकर्षक नजर आते हैं।

Advertisement

1220246 190402621

यहां का मौसम इतना खूबसूरत रहता है कि विदेशी पर्यटक और आसपास के लोग हमेशा ही सैर करने के लिए और एडवेंचर के लिए यहां का रुख करते हैं।

यहां पर आने वाले पर्यटक दिन के वक्त खजूर के पेड़ के मीठे पानी के झरनों के बीच अपने खेमे को लगाते हैं

5 desa 5

यहां पर मौज मस्ती करते हैं। यहां पर विदेशी पर्यटक अपने बार्बीक्यू के शौक को भी पूरा करते हैं। टूरिस्ट गाइड विदेशी पर्यटकों के साथ ही होता है जो कि कदम कदम पर उन्हें हर चीज के बारे में बताता रहता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *