सऊदी अरब का तबूक इलाका पर्यटन के लिए काफी बेहतर माना जाता है यहां के आसपास के लोग भी अक्सर इन जगहों पर सैर के लिए निकलते हैं।
तबूक बेहद खूबसूरत है, यहां के पहाड़ समुद्री तट यहां की वादियां रेगिस्तान यहां का नक्शा सब एक से बढ़कर एक है।
इस इलाके की एक खूबी यह भी है कि यहां पर अलग-अलग प्रकार के मौसम पाए जाते हैं
जो कि पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
सऊदी अरब की एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबूक शहर से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पश्चिम में तीन वादियों का संगम पाया जाता है।
यह वादी अल दीसा के नाम से बेहद मशहूर है। यहां की चट्टानें बेहद ही खूबसूरत रंग और नक्शे के साथ हैं
हर चट्टान की ऊंचाई दूसरी चट्टान से बिल्कुल अलग होती है और यह मंजर आंखों को काफी ज्यादा भाता है। यहां पहाड़ों से फुटकर निकलने वाले खूबसूरत झरने बेहद ही आकर्षक नजर आते हैं।
यहां का मौसम इतना खूबसूरत रहता है कि विदेशी पर्यटक और आसपास के लोग हमेशा ही सैर करने के लिए और एडवेंचर के लिए यहां का रुख करते हैं।
यहां पर आने वाले पर्यटक दिन के वक्त खजूर के पेड़ के मीठे पानी के झरनों के बीच अपने खेमे को लगाते हैं
यहां पर मौज मस्ती करते हैं। यहां पर विदेशी पर्यटक अपने बार्बीक्यू के शौक को भी पूरा करते हैं। टूरिस्ट गाइड विदेशी पर्यटकों के साथ ही होता है जो कि कदम कदम पर उन्हें हर चीज के बारे में बताता रहता है।