सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि त्वककल्लना और एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से उमरा परमिट जारी कराने वालों से कहा गया है कि अगर वह परमिट के इतिहास में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए निर्धारित समय शुरू होने से पहले करा सकते हैं परमिट का समय शुरू होने पर सुधार करा पाना मुमकिन नहीं है।
सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि उमरा परमिट इतिहास में सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है अगर परमिट होल्डर परमिट रद्द कराना चाहता है तो परमिट का समय शुरू होने से 4 घंटा पहले इसे रद्द करा सकता है और नया परमिट जारी करा सकता है।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि अगर परमिट होल्डर के द्वारा परमिट का समय शुरू होने के बाद इसे रद्द कराया गया है तो ऐसे स्थिति में उसे नया परमिट 10 दिनों के बाद ही जारी किया जा सकेगा इससे पहले नहीं कराया जा सकता है।
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उन अफवाहों का खंडन किया गया है जिनमें यह कहा जा रहा है कि सऊदी अरब में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि होने की वजह से विभिन्न श्रेणियों के उमरा परमिट होल्डर के परमिट को स्थगित किया जा सकता है।
मंत्रालय का कहना है कि यह दावा सरासर अफवाह है और वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है जिस किसी को भी उमरा करने का परमिट मिल चुका है वह प्रभावी ही रहेगा उसे स्थगित नहीं किया जाएगा।